Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Ganesha Wednesday Tips: बुधवार के ये असरदार उपाय चमकाएंगे किस्मत, बरसेगी गणेश जी की कृपा

Lord Ganesha Wednesday Tips: बुधवार के ये असरदार उपाय चमकाएंगे किस्मत, बरसेगी गणेश जी की कृपा

Lord Ganesha Wednesday Tips: गणेश जी का पूजन बुधवार के दिन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन गणपति बप्पा की अराधना से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और उसपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. हालांकि इस दिन कुछ असरदार टोटके और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Advertisement
Budhwar ke Totke: Lord ganesha Ji puja vidhi tips for wednesday makes money in life
  • February 19, 2019 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा अराधना की जाती है. कहा जाता है कि अगर गणपति बप्पा की कृपा भक्त पर बरस जाए तो उसके जीवन का हर संकट दूर हो जाता है और सोती हुई किस्मत फिर से जाग जाती है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा से व्यक्ति का जीवन आर्थिक खुशहाल बनता है. बुधवार के दिन कुछ ऐसे असरदार टोटकों और उपायों के बारे बताया गया है जिन्हें अपनाने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

1. दूर्वा अर्पण- गणेश जी मंदिर जाकर बुधवार के दिन दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें. कहा जाता है कि इस उपाय के बाद रोजगार संबंधित संकट दूर होते हैं. साथ ही इन कार्यों से शुभ फल मिलना शुरू हो जाता है. दूर्वा अर्पण के दौरान ”सिन्दूर शोभन रक्त सौभाग्य सुखवर्धनम| शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥” मंत्र का जाप करें

2. सिंदूर अर्पण- गणेश जी पर सिंदूर का अर्पण काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन गणेजी पर सिंदूर अर्पित करता उसके जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही नौकरी में आ रही सभी अड़चने दूर होंगी.

3. गाय का हरा चारा खिलाना– गाय माता को बुधवार के दिन चारा जरूर खिलाएं, चारा हरा होना चाहिए. अगर किसी वजह से हरा चारा नहीं मिल रहा तो हरी सब्जी भी खिला सकते हैं. ये काफी असरदार उपाय है जिससे परिवार में सुख शांति आती है.

4. बुधवार के असरदार टोटके– अगर आपके घर में दरिद्रता और नकारात्मकता प्रवेश कर चुकी है तो शुक्लपक्ष के दिन पड़ने वाले बुधवार के दिन घर की अच्छे से साफ सफाई करें. जिसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर विधि के अनुसार पूजा पाठ करें.

Family Guru Jai Madaan: धनवान बनने के ये पांच जय मदान महाउपाय

Family Guru Jai Madaan: जानें हथेली पर सौभाग्य के ये 5 संकेत

Tags

Advertisement