भगवान गणेश की बुधवार के दिन पूजा अर्चना की जाती है. गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है. बुधवार आर्थिक तंगी, रोग और दोष से छुटाकारा पाने वाला दिन माना जाता है. धर्मशास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश जी को, विघ्नहर्ता यानि सभी प्रकार के दुखों को हरने वाला बताया गया है.
नई दिल्ली. बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन माना जाता है. इस दिन गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है. गणपति जी को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला हुआ है इसीलिए तो हर शुभ काम करने से पहले भी हमेशा बप्पा की पूजा की जाती है. आस्था रखने वाले कई लोग बुधवार के दिन व्रत रखते हैं. बुधवार आर्थिक तंगी, रोग और दोष से छुटाकारा पाने वाला दिन माना जाता है. हर बुधवार के शुभ दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और सभी तरह की रुकावटे दूर होती हैं. अगर किसी की कुंडली में किसी भी प्रकार का ग्रह दोष है तो गणेश की भक्ति फलदायी होती है. धर्मशास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश जी को, विघ्नहर्ता यानि सभी प्रकार के दुखों को हरने वाला बताया गया है. इसीलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा अवश्य करनी चाहिए.
गणेश जी की पूजा करने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें. इसके साथ ही गणेश जी की प्रतीमा को गंगाजल से सफाई करें. घर में स्थित पूजा स्थान में उत्तर दिशा की ओर से गणेश जी की पूजा करें. इसके साथ ही मंत्रों का जाप करें. पूजा के समय दीपक और धूम जला लें. इसके साथ ही बप्पा श्री गणेश को फूल अर्पित करें. बाद में मंत्रों का जाप करना शुरू करें.
भगवान गणेश (पूजा मंत्र)
प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्।
तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयो: शिवाय।।
प्रातर्भजाम्यभयदं खलु भक्तशोकदावानलं गणविभुं वरकुञ्जरास्यम्।
अज्ञानकाननविनाशनहव्यवाहमुत्साहवर्धनमहं सुतमीश्वरस्य।।
गुरू मंत्र: जानिए सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार
फैमिली गुरु: जानिए किन उपायों से होगी नवग्रहों की शांति और आएगी खुशहाली