Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lohri Puja Vidhi 2024: लोहड़ी के दिन घर में जरूर आएगी सुख समृद्धि इस विधि से करें पूजा, जानें पूजन सामग्री

Lohri Puja Vidhi 2024: लोहड़ी के दिन घर में जरूर आएगी सुख समृद्धि इस विधि से करें पूजा, जानें पूजन सामग्री

मुंबई: लोहड़ी का त्योहार उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों, विशेषकर पंजाब और पड़ोसी राज्यों में मनाई जाती है. इस वर्ष का उत्सव 14 जनवरी यानि आज रविवार को है. लोहड़ी मुख्य रूप से एक पंजाबी त्योहार है और देश भर में कई लोगों द्वारा मनाया जाता है. बता दें कि शीतकालीन संक्रांति के बाद लंबे […]

Advertisement
Lohri Puja Vidhi 2024:
  • January 14, 2024 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: लोहड़ी का त्योहार उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों, विशेषकर पंजाब और पड़ोसी राज्यों में मनाई जाती है. इस वर्ष का उत्सव 14 जनवरी यानि आज रविवार को है. लोहड़ी मुख्य रूप से एक पंजाबी त्योहार है और देश भर में कई लोगों द्वारा मनाया जाता है. बता दें कि शीतकालीन संक्रांति के बाद लंबे दिनों का स्वागत करने के लिए लोहड़ी जलाई जाती है और नृत्य किया जाता है. हालांकि ये उत्सव उन परिवारों के लिए है जिनकी हाल ही में शादी हुई है या जिनके बच्चे हुए हैं.

दरअसल लोहड़ी लोगों के लिए एक साथ आने, खुशियाँ शेयर करने और फसल के मौसम की शुरुआत करने का एक अवसर है, और इस दिन सूर्य देव और लोली देवी की भी पूजा की जाती है,आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे और इससे आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो और सारी मनोकामना भी पूर्ण हो. तो आइए जानें की इस दिन कैसे पूजा करे और क्या है पूजन की सामग्री

इस दिन ऐसे करें पूजन

1. लोहड़ी के दिन भगवान श्रीकृष्ण, मां आदिशक्ति और अग्निदेव की खास रूप से पूजा की जाती है.
2. इस दिन घर में पश्चिम दिशा में मां आदिशक्ति की मूर्ति या फिर चित्र स्थापित करें और सरसों के तेल का दीया जलाएं.
3. इसके बाद मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाएं.
4. इसके बाद भोग में रेवड़ी और तिल के लड्डू चढ़ाएं, और इसके बाद सूखा नारियल लेकर उसमें कपूर डालें.
5. अग्नि जलाकर उसमें तिल के लड्डू, मक्का और मूंगफली भी दान चढ़ाएं.
6. इसके बाद लोहड़ी की 7 या 11 बार परिक्रमा करके पूजा का समापन करे.

Lohri 2024 Puja Vidhi: लोहड़ी पर किसकी पूजा की जाती है | लोहड़ी पूजा विधि |  Boldsky - video Dailymotion

लोहड़ी के पूजन सामग्री

लोहड़ी के दिन पूजा के लिए इन सामग्रियों का इस्तेमाल करे

1. आदिशक्ति की प्रतिमा
2. तेल
3. दीपक
4. सिंदूर
5. तिल
6. सूखा नारियल
7. कपूर
8. मक्का
9. मूंगफली
10. रेवड़ी

Ira-Nupur Wedding Reception: एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं जया, आयरा-नूपुर के रिसेप्शन में कही ये बात

Advertisement