Lohri 2019 On 13th January: लोहड़ी 2019 का त्योहार उत्तर भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ये पर्व हर वर्ष 13 जनवरी के दिन मनाया जाता है. जिसको लेकर लोग कई दिनों पहले से तैयारी में जुट जाते हैं.
नई दिल्ली. Lohri 2019 On 13th January: लोहड़ी (Lohri 2019) का त्योहार हर साल 13 जनवरी के दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार लोहड़ी रविवार के दिन पड़ रही है. लोहड़ी का त्योहार भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. आज हम आपको लोहड़ी के इस पर्व से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां देने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको आवश्य जानना चाहिए.
लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को पंजाबी समुदाय के लोग परिजनों के साथ लोहड़ी पूजन की सामग्री जुटाकर शाम होते ही विशेष पूजन के साथ आग जलाकर लोहड़ी का जश्न मनाते हैं. यह पर्व पंजाब के लोगों द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. पंजाबी समुदाय के लोग लोहड़ी के इस त्योहार को पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ मानते हैं. साथ ही लोहड़ी से अगले दिन माघी संगरांद मनाई जाती है. इसका अर्थ ये होता है कि पंजाबी किसानों के लिए नए आर्थिक साल की शुरुआत हो चुकी है.
https://youtu.be/fmOt9O41YmA
ऐसा माना जाता है कि कई साल पहले इस पर्व को फसल की बुआई और कटाई से जोड़कर जश्न मनाने की शुरुआत हुई थी. आग जलाकर लोग उसके इर्दगिर्द नाचते-गाते थे. साथ ही एक-दूसरे को रेवडि़यां आदि भी वितरित करते थे.
लोहड़ी में दुल्ला भट्टी की कहानी भी सुनाई जाती है. इस कहानी के मुताबिक मुगलों के वक्त में दुल्ला भट्टी नामक युवक ने पंजाब की लड़कियों की रक्षा की थी. मुगलों के आतंक के चलते लड़कियों को अमीर सौदागरों को बेचा जा रहा था. उस समय दुल्ला भट्टी ने इन लड़कियों को उनके चुंगल से छुड़वाया था. लोहड़ी के अवसर पर पर लोग दुल्ला भट्टी को एक हीरो के तौर पर याद करते हैं.
Basant Panchmi 2018: जानिए मां सरस्वती की पूजा में पीले रंग का क्या है महत्व
https://youtu.be/d7PQEInzBbI