नई दिल्ली. लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है. लोहड़ी पर अग्नि देवता को प्रसाद के रूप में गजक, रेवड़ी, मुंगफली को अर्पित किया जाता है. एेसा माना जाता है कि अाग में रेवड़ी, खील, मक्का की आहुति इसलिए देते है ताकि भगवान तक यह आग के रूप में पहुंच सके और सभी मनोकामना पूरी हो सकें. इस दिन अग्नि देवता से सुखमय जीवन की कामना करते है. लोहड़ी उत्तर भारत का लोकप्रिय त्यौहार है. लोहड़ी का त्यौहार पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर पंजाब के लोगों द्वारा लोहड़ी को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है. लोह़डी के त्यौहार के प्रकृति को धन्यवाद कहने के लिए मनाया जाता है. लोहड़ी वाले दिन शाम को ढोल नगाड़े बजते है. साथ ही जमकर नाच-गाना होता है. इस दिन गुड की रेवड़ी, मुगफली और फुल्ले को अग्नि देवता पर चढ़ाया जाता है. साथ ही इसे सभी लोगों में बाटा जाता है.
लोहड़ी का दिन नव विवाहित कपल के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन नव विवाहित जोड़ा अग्नि के चारों ओर फेरे लेते है. और अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बना रहे की कामना करते है. लोहड़ी के त्यौहार पर अग्नि के चारो ओर चक्कर लगया जाता है. साथ ही अग्नि देवता पर मुगंफली, गुड की रेवडी और फुल्ले को अर्पित किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि आग फुल्ले मुंगफली की आहुति देकर भगवान तक पहुंचाया जाता है. सुखमय जीवन और अच्छी फसल की कामना की जाती है.
लोहड़ी के दिन लोग अग्नि के चारों ओर चक्कर काटते हुए नाचते-गाते हैं साथ आग में रेवड़ी, खील, मक्का की आहुति देते हैं. लोहड़ी रेवड़ी, खील, गज्जक, मक्का खाने का आनंद लेते हैं. जिस घर में नई शादी हुई हो या बच्चा हुआ हो उन्हें विशेष तौर पर बधाई दी जाती है. नवविवाहित जोड़े के लिए लोहड़ी का त्यौहार बहुत ही खास होता है. लोहड़ी के दिन विशेष पकवान बनते हैं जिसमें गजक, रेवड़ी, मुंगफली, तिल-गुड़ के लड्डू, मक्का की रोटी और सरसों का साग प्रमुख होते हैं.
ये भी पढ़े
देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है लोहड़ी का त्योहार, गाइये सुंदर मुंदरिए
सुंदरी मुंदरी हो, तेरा कौन विचारा हो गाकर इस मुहूर्त में करें लोहड़ी पूजा
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…