Advertisement

दिल्ली में छठ पूजा पर शराब की दुकानें रहेंगी बंद, एक्साइज विभाग ने ड्राई डे का किया ऐलान

नई दिल्ली: छठ पूजा आज से शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश-बिहार समेत दिल्ली में भी छठ पूजा की तैयारियां की गई हैं. छठ पूजा के लिए शहर में कई जगहों पर घाट तैयार किए गए हैं. छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. वहीं एक्साइज […]

Advertisement
दिल्ली में छठ पूजा पर शराब की दुकानें रहेंगी बंद, एक्साइज विभाग ने ड्राई डे का किया ऐलान
  • November 17, 2023 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: छठ पूजा आज से शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश-बिहार समेत दिल्ली में भी छठ पूजा की तैयारियां की गई हैं. छठ पूजा के लिए शहर में कई जगहों पर घाट तैयार किए गए हैं. छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. वहीं एक्साइज विभाग ने घोषणा की है कि दिल्ली में छठ पूजा के दिन ड्राई डे रहेगा। यानी दिल्ली में 19 नवंबर को सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

छठ पूजा पर शराब की दुकानें रहेंगी बंद

दिल्ली एक्साइज कमिश्नर द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि राजधानी में दिल्ली शराब पॉलिसी 2010 की धारा 52 के तहत ड्राई डे घोषित किया जाता है. सभी लाइसेंस धारकों को यह नोटिस मानना होगा. आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने राज्य सरकार से अपील की थी कि छठ पूजा के दिन वो ड्राई डे घोषित करें. लवली ने कहा था कि आबकारी विभाग तुरंत प्रभाव से पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगे और 19 नवंबर को ड्राई डे घोषित करें।

छठ पूजा के लिए बने 900 घाट

पूर्वांचल वासियों का महापर्व छठ पूजा अब लोकपर्व का स्वरूप धारण चुका है, छठ पर जितने पूर्वांचली लोग अपने पुश्तैनी घर बिहार या पूर्वी उत्तर प्रदेश जाते हैं, उससे ज्यादा लोग अब राजधानी दिल्ली में ही इसे पूरी आस्था के साथ मनाते हैं. भले ही पहले के समय में दिल्ली में गिनती के हिसाब से घरों में छठ मनाया जाता हो, लेकिन आज के समय में इस पर्व पर दिल्ली का हर एक कोना भक्तिमय हो जाता है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement