Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Leo Yearly Horoscope 2019: नए साल 2019 में सिंह राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, पढ़िए सिंह राशि वार्षिक राशिफल 2019

Leo Yearly Horoscope 2019: नए साल 2019 में सिंह राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, पढ़िए सिंह राशि वार्षिक राशिफल 2019

Leo Yearly Horoscope 2019: दैनिक राशिफल का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल के जरिए जीवन आगे होने वाली घटनाओं का आभास होता है. राशियों में सिंह राशि के जातक छवि से काफी प्रतिभाशाली और रौबीले माने जाते हैं. पढ़िए सिंह राशि का वार्षिक राशिफल 2019.

Advertisement
Leo Yearly horoscope 2019
  • December 25, 2018 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Leo Yearly Horoscope 2019: जन्मकुंडली का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. सभी राशियों में सिंह राशि के लोग काफी प्रतिभाशाली और रौबीला छवि के होते हैं. इनकी नेतृत्व क्षमता बेहतरीन होती है. ये शानदार व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इसलिए आज जानिए साल 2019 में क्या कहते हैं आपके सितारें. पढ़िए सिंह राशि वार्षिक राशिफल 2019 (Leo Yearly horoscope 2019).

करियर और कारोबार (Leo Career Yearly Horoscope 2019)
साल 2019 की शुरूआत साहस और आत्मबल के साथ होगी. नौकरी में सफलता मिलेगी. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. सुनहरे अवसर मिलेंगे, कारोबार में लाभ प्राप्त होगा. वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से प्रशंसा मिलेगी. सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.

आर्थिक हालत
सिंह राशि के लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. धन का आगमन होगा. इस साल 2019 साझेदारी से व्यापार कर सकते हैं. साल के बीच में आर्थिक लाभ होगा. शेयर बाजार से लाभ की आशा रख सकते हैं. इस साल प्रमोशन हो सकता है.

छात्रों के लिए साल 2019
छात्रों के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहेगा. अगर छात्र अपना ध्यान पढ़ाई में लगाएंगे तो सफलता प्राप्त होगी. अधिवक्ता, मैनेजमेंट और मेडिकल छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. शिक्षा की नजर से देखें तो छात्रों को हर फील्ड में सफलता हासिल होगी.

पारिवारिक जीवन (Leo Love Yearly Horoscope 2019)
सिंह राशि के लोगों का पारिवारिक जीवन खुशियों से सरोबर रहेगा. परिवार में शुभ कार्य होंगे. सुख शांति का वातावरण रहेगा. भूमी कार्य बन जाने से खुशी होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. संतान पक्ष के मामलों में सावधानी रखनी होगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत
इस साल आपका सेहत सामान्य रहेगा. अधिक काम करने से शरीर को नुकसान हो सकता है. नियमित रूप से योग कसरत करते रहें कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं खाने-पीने की चीजों का सुधार जरूरी है. खाने के साथ सब्जियों और सलाद को महत्व दें.

Virgo Yearly Horoscope 2019: नए साल 2019 में कन्या राशि के लोगों को होगा अपार धन लाभ, पढ़िए वार्षिक राशिफल

Aquarius Yearly Horoscope 2019: नए साल में कुंभ राशि के लोगों की चमक उठेगी किस्मत, पढ़िए वार्षिक राशिफल 2019

Tags

Advertisement