Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lakshmi Ji Tuesday Tips: रविवार के दिन लक्ष्मी माता के ये टोटके बदल देंगे किस्मत, होगी धन की वर्षा

Lakshmi Ji Tuesday Tips: रविवार के दिन लक्ष्मी माता के ये टोटके बदल देंगे किस्मत, होगी धन की वर्षा

Lakshmi Ji Tuesday Tips: एक व्यक्ति कामयाब होने के लिए रात-दिन मेहनत करता है लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता हासिल नहीं होती. चारों ओर से परेशानियां उसे घेरे रखती हैं. ऐसे में कहा जाता है कि रविवार को किए जाने वाले कुछ टोटको उपायों में इन सभी परेशानियों और आर्थिक समस्याओं का समाधान छुपा है.

Advertisement
Maa Laxmi Shukravar Totke: How to make money making tips friday goddess Lakshmi Tips dhan upay
  • November 18, 2018 12:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जीवन में हर किसी व्यक्ति की चाहत होती है कि वह अपने क्षेत्र में कामयाब हो. समाज में उसे मान-सम्मान मिले. कभी धन की कमी ना रहे. लेकिन कई बार यह सब पाने के लिए व्यक्ति जी तोड़ कर मेहनत करता फिर भी आप सफल नहीं हो पाते हैं. कहा जाता है कि टोटकों से भी इंसान की काफी हद परेशानी हल की जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे रविवार के दिन किए जाने वाले ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से आपके ऊपर धन की बरसात होती है.

1.घर में अगर आप सुख-शांति और धन का आगमन चाहते हैं तो रविवार के दिन पीपल के पेड़ पर जाएं. पेड़ के नीचे आटे का चौमुखा दीप सरसों के तेल से जलाकर रखें. मान्यता है कि ऐसे करने से सभी मनोकामना शांत होती है

2. घर में लक्ष्मी माता का आगमन चाहते हैं कि रविवार के दिन सुबह शाम गाय के घी से टीप जलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं.

3. घर और कारोबार में आर्थिक परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो शुक्ल पक्ष में आने वाले रविवार को शिव जी के किसी प्राचीन मंदिर में सुबह के समय गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाएं.
4. अगर चाहते हैं कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरे हो तो जो चाहते हैं उसे बरगद के पेड़ के पत्ते पर लिखकर किसी पवित्र नदी में बहा दें.

5. रविवार के दिन भगवान की सिर पर कृपा चाहते हैं तो तीन नई झाडूं खरीदें. अगले दिन नहाने के बाद किसी भी देवी मंदिर में जाकर झाड़ू को वहां चुपचाप रख दें. खास ध्यान रखें कि इस दौरान आपको कोई भी इंसान टोके या देखे नहीं.

6. रुके हुए कार्यों को बनाना चाहते हैं तो रविवार के दिन सोने से ठीक पूर्व गाय का 1 गिलास दूध सिरहाने पर रखें. सुबह उठकर पूजा करें और बाद में दूध ग्रहण करें

Family Guru Jai Madaan Tips: शादी की बिगड़ी बात बनाने वाले ये 5 महाउपाय

family guru evil eye protection: बुरी नजर और बीमारियों से छुटकारा दिलवाने वाले अचूक उपाय

Tags

Advertisement