Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • इन उपायों से करें शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा, कुंडली के सभी दोष होंगे दूर

इन उपायों से करें शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा, कुंडली के सभी दोष होंगे दूर

मां लक्ष्मी की हर शुक्रवार को पूजा और व्रत किया जाता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है. इसके साथ ही घर में सुख-शांति एवं धन-धान्य की कमी नहीं होती है. मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति काफी समय से पैसे की तंगी से नहीं ऊभर पाया है तो मां लक्ष्मी की पूरे विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ जरूर करे.

Advertisement
goddess lakshmi puja vidhi
  • May 31, 2018 11:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मां लक्ष्मी की पूजा और व्रत शुक्रवार के दिन किया जाता है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की अराधना करने से घर में सुख-शांति और धन की कभी कमी नहीं होती है. दरअसल कई बार लंबी परेशानियां इंसान को घेरे रखती हैं. ऐसे में माना जाता है कि इसकी वजह आपकी कुंडली में आया दोष भी हो सकता है.

अगर आपकी कुंडली में दोष आ गया है और आप उससे निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करते समय कई उपायों का ध्यान रखना बेहद जरूर है. मां लक्ष्मी की पूजा करते समय किए जाने वाले ये सभी उपाय आपको सभी दोषों से छुटकारा दिला सकते हैं. आइए जानते हैं लक्ष्मी मां की पूजा से पहले किए जाने वाले सभी उपायों के बारे में.

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ किसी गरीब शख्स को दूध जरूर दान करें. माना जाता है कि शुक्रवार को दूध दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. वहीं शुक्रवार के दिन आप किसी सुहागन महिला को चूड़ियां, कुमकुम, लाल साड़ी जैसे सामान दान करें, मां लक्ष्मी इस उपाय को करने से काफी खुश होती हैं. उनकी कृपा भक्त पर बनी रहती है.

शुक्रवार के दिन पूजा करने के लिए बैठे तो विष्णु भगवान के मंत्र: ‘ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।’ का 108 बार जाप जरूर करें. वहीं इस दिन मंदिर जाकर भोलेनाथ पर दूध और जल चढ़ाए, साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें. रुद्राक्ष की माला जप के लिए इस्तेमाल करें.

फैमिली गुरु: घर से नेगेटिव एनर्जी दूर रखेंगे झाड़ू से जुड़े ये महाउपाय

नए घर में सुख-शांति चाहिए तो जरूर जानें वास्तु से जुड़े ये उपाय

Tags

Advertisement