Kojagari Mahalakshmi Puja 2019 Date: बंगला महालक्ष्मी पूजा कब हैं, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और क्या महत्व

Kojagari Lakshmi Puja 2019 Date, Kojagari Mahalakshmi Puja 2019 Date: इस साल कोजागरी महालक्ष्मी पूजन 13 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा. इस दिन कोजागरी व्रत भी रखा जाता है. हिंदू धर्म में कोजागरी व्रत रखने का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं बंगला महालक्ष्मी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और क्या इसका महत्व.

Advertisement
Kojagari Mahalakshmi Puja 2019 Date: बंगला महालक्ष्मी पूजा कब हैं, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और क्या महत्व

Aanchal Pandey

  • October 9, 2019 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Kojagari Lakshmi Puja 2019 Date:  शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. ज्योतिषों के अनुसार पूरे साल में सिर्फ इसी दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. हिंदू धर्म में कोजागर व्रत रखने का विशेष महत्व है. इस साल यह व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. हिंदू धर्म के अनुसार इस रात लक्ष्मी माता यह देखने के लिए घूमती हैं कि कौन जाग रहा है. जो व्यक्ति जाग रहा होता है उसका महालक्ष्मी कल्याण करती हैं. कहा जाता है कि इसी रात के बाद से मौसम बदलने लगता है और सर्दियां शुरू हो जाती हैं.

शरद पूर्णिमा की रात को दीपावली से भी ज्यादा खास माना जाता है क्योंकि इस रात स्वयं मां लक्ष्मी अपने भक्तों को संपत्ति देने के लिए आती हैं. कहा जाता है कि अगर इस रात आपको धन का खजाना पाना है तो देवी लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए.

कोजागरी लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त: Kojagari Lakshmi Puja Subh Muhurat

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 13 अक्टूबर को सुबह 12:36 से

पूर्णिमा तिथि समाप्त- 14 अक्टूबर- दोपहर 02.37 तक

कोजागरी लक्ष्मी पूजा व्रत विधि: Kojagari Lakshmi Puja Vrat Vidhi

नारद पुराण के अनुसार अश्विन मास की पूर्णिमा को सुबह स्नान करें. इसके बाद तांबे या सोने से बनी लक्ष्मी प्रतिमा को कपड़े से ढंक कर विधि विधान से देवी लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और व्रत का संकल्प लेना चाहिए. रात को चंद्रमा उदय होने पर घी से सौ दीपक जलाना चाहिए और घी से बनी हुई खीर को बर्तन में रखकर चांद की चांदनी के नीचे रख देना चाहिए. चांद को खीर का भोग लगाने के बाद खीर को देवी लक्ष्मी का भोग लगाए और उसमें से ही ब्राह्मणों को भी प्रसाद स्वरूप दान दें. अगले दिन मां लक्ष्मी की पूजा के बाद व्रत खोलें.

Also Read, ये भी पढ़ें.- Karwa Chauth 2019: करवा चौथ 2019 से जुड़ी सभी जानकारी, कब निकलेगा चांद यहां पढ़ें

Karwa Chauth 2019 Gifts: करवा चौथ पर ये स्पेशल गिफ्ट देकर पत्नी को करें सरप्राइज, यहां से लें आइडिया

Karwa Chauth 2019 Sargi: जानिए करवा चौथ 2019 सरगी महत्‍व, सरगी फूड आइटम

Azaan at Durga Puja Pandal: कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल से अजान करने को लेकर शिकायत दर्ज, शिकायतकर्ता ने कहा- मस्जिद से गीता पाठ करने की हिम्मत है?

 

Tags

Advertisement