Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • जानिेए बिल्ली का रास्ता काट जाना क्यों माना जाता है अशुभ?

जानिेए बिल्ली का रास्ता काट जाना क्यों माना जाता है अशुभ?

अक्सर आपने देखा होगा कि अगर कहीं बाते समय कोई बिल्ली रास्ता काट जाती है तो लोग उसे अपशगुन मानते हैं. कई लोग तो उस रास्ते पर वापस ही नहीं जाते. आज हम बता रहे हैं कि आखिर क्यों बिल्ली को अपशगुन का कारण माना जाता है.

Advertisement
cat
  • February 24, 2018 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हमारे देश की मान्यताओं के अनुसार यहां के लोग कई बातों को शुभ और अशुभ तरह से जोड़ कर देखते हैं. कई बार अगर कहीं जाते समय कोई पीछे से टोक देता है तो उसे अशुभ माना जाता है. ऐसे ही अक्सर आपने देखा होगा कि अगर कहीं बाते समय कोई बिल्ली रास्ता काट जाती है तो लोग उसे अपशगुन मानते हैं. कई लोग तो उस रास्ते पर ही वापस नहीं जाते जहां बिल्ली ने उनका रास्ता काटा था. आज हम बता रहे हैं कि आखिर क्यों बिल्ली को अपशगुन का कारण माना जाता है.

दरअसल धार्मिक तौर पर बिल्ली को राहु ग्रह की सवारी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि बिल्ली राहु ग्रह की सवारी होती है. ऐसे में जिस व्यक्ति पर राहु ग्रह का साया होता है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, बिल्ली का रास्ता काटते समय बाईं से दाईं ओर जाना ही अशुभ माना जाता है. इसके अलावा दूसरी स्थितियों में बिल्ली का रास्ता काटना कभी भी अशुभ नहीं माना जाता है.

वहीं ऐसी माना जाता है कि दो बिल्लियों का एक-दूसरे से लड़ना आर्थिक नुकसान का संकेत होता है. इसके अलावा अगर बिल्ली किसी घर में जाकर रो रही है तो समझलिजिए वह किसी अनहोनी का संकेत देने की कोशिश कर रही है. वहीं माना जाता है कि अगर कोई बिल्ली घर में आकर चुपचाप दूध पी जाए तो यह शुभ नहीं होता है. इससे घर में रखे धन पर बुरा असर पड़ सकता है.

कर्नाटकः पत्नी के मरने के बाद बनवाया मंदिर, 12 सालों से रोज कर रहा पूजा, जानिए क्या है वजह

रोहिणी व्रत 2018: ये है व्रत की विधि और उद्यापन का विधान

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय आपको दिलाएंगे सरकारी नौकरी के अवसर

Tags

Advertisement