नई दिल्ली: दुनिया में हर एक मुसलमान की चाहत होती है कि वह हज यात्रा पर जाए. दरअसल, इस्लाम के हिसाब से हर एक मुसलमान के लिए 5 फर्ज जैसे नमाज, रोजे, जकात, क़ुर्बानी और हज यात्रा जरूरी है. हालांकि अगर कोई मुसलमान शारिरिक या आर्थिक रूप से बेहतर नहीं है तो हज उसके लिए जरूरी नहीं माना जाता है. हज में की जाने वाली इबादतें पवित्र शहर मक्का और उसके आसपास स्थित कई जगहों पर पर की जाती है. पूरे मन के साथ पाक काबे की जियारत ( दर्शन) विशेष तरह से अदा करने को हज कहा जाता है.
हज के दौरान सभी लोगों को एक विशेष रूप से सफेद कपड़ा पहनना पड़ता है जिसे एहराम कहा जाता है. इस तरह का लिबास लोगों के बीच आपसी भेद-भाव खत्म करन के लिए पहना जाता है. दरअसल, इस कफन जैसे सफेद कपड़े को पहनकर वहां पर मौजूद सभी लोग बराबर हैसियत के हो जाते हैं. पूरी हज यात्रा के दौरान लोगों को अपना अधिकतर समय खुदा की इबादत को देना पड़ता है. करीब 40 दिनों तक चलने वाली हज यात्रा के दैरान लोगों की जबान पर ‘हाजिर हूं अल्लाह, मैं हाजिर हूं. तेरा कोई शरीक नहीं, हाजिर हूं. तमाम तारीफ़ात अल्लाह के लिए है और नेमतें भी तेरी हैं. यह मुल्क भी तेरा है. ऐ खुदा तेरा कोई शरीक नहीं है.
दरअसल पूरी हज यात्रा के दौरान दुनिया भर से आए सभी मुसलमानों को यह याद दिलाया जाता है कि उन्होंने इस दुनिया में जन्म किसी लालच के लिए नहीं लिया है. खुदा बहुत रहमवाला है और सारी कायनात को अल्लाह तआला ने बनाया है और वो ही सबका मालिक है. इसके साथ ही मुसलानों को बताया जाता है कि उन्हें पूरी दुनिया में बिना किसी के साथ गलत नहीं करना चाहिए. किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. सब लोगों को सच्चे मन से एक दूसरे के साथ रहते हुए खुदा को याद करते रहना चाहिए.
जानिए क्यों इस्लाम धर्म में जरूरी है जुम्मे की नमाज?
हज सब्सिडीः असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार को चैलेंज, अब मानसरोवर यात्रा की सब्सिडी खत्म करके दिखाएं
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…