September 30, 2024
  • होम
  • अध्यात्म
  • जानें कब है दिपावली, धनतेरस सहित पांच दिवसीय त्योंहारों की तिथि
जानें कब है दिपावली, धनतेरस सहित पांच दिवसीय त्योंहारों की तिथि

जानें कब है दिपावली, धनतेरस सहित पांच दिवसीय त्योंहारों की तिथि

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 22, 2023, 8:00 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। राम आएंगे और आएगी दिवाली राम से जुड़ा ये त्यौहार हर सनातनियों के लिए सबसे विषेश त्यौहारों में से एक माना जाता है। या ये कहें कि सबसे बड़ा त्योहार दीपावली को ही माना जाता है छोटे बड़े हर वर्ग के लोग इसे मनाते हैं। अमावस्या की उस काली रात को दीप, मोमबत्ती जलाकर जगमगाते हैं। मिठाई मिश्री , तोहफे सबको देते हैं खुशी मनाते हैं, तो चलिए जानते हैं आखिर इस साल दीपावली का पावन पर्व कब है और धनतेरस पर क्या लाएं जिससे मां लक्ष्मी हो जाएं प्रसन्न।

जानें दिपावली कब है

दिपावली हिंदू चंद्र-सौर महीनों अश्विन और कार्तिक में मनाया जाने वाला पांच दिवसीय उत्सव हैं .जिसको प्राचीन कैलेंडर के अनुसार दिपावली हर साल अमावस्या या कार्तिक महीने के पंद्रहवें दिन मनाई जाती है। इस साल दीपों का त्योहार रविवार 12 नवंबर 2023 को पड़ेगा .

मुहूर्त एवं तिथि

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – शाम 04:21 बजे से शाम 06:02 बजे तक रहेगा.

अमावस्या तिथि आरंभ- 12 नवंबर, 2023 को सुबह 11:14 बजे तक रहने वाला है.

अमावस्या तिथि समाप्त- 13 नवंबर 2023 को सुबह 11:26 बजे तक रहेगी .

पंच दिवसीय त्योंहारों की तिथि

10 नवंबर 2023 शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा.

11 नवंबर 2023 शनिवार को‌ छोटी दिवाली मनाई जाएगी .

12 नवंबर 2023 रविवार दिपावली का पावन पर्व मनाया जाएगा.

13 नवंबर सोमवार को गोवर्धन पूजा की जाएगी.

14 नवंबर मंगलवार को भैया दूज का त्योहार मनाया जाएगा.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन