नई दिल्ली: अक्सर आपने देखा होगा कि अगर आपकी लव लाइफ की बात आ जाती है तो आप थोड़ा असहज हो जाते हैं. लेकिन फिर भी युवाओं में प्यार का आकर्षण बरकरार रहता है. आज की युवा पीढ़ी की सोच अब ऐसी हो गई है कि अगर आज वे सिंगल हैं तो यह उनके लिए बेहद अफसोस की बात हैं. यह बात किसी से नहीं छुपी की दुनिया में हर किसी को सच्चे प्यार की तलाश है. दरअसल, आज हम आपके मूलांक के आधार पर बताएंगे की आपके लिए किस तरह का और कौन लाइफ पार्टनर होगा बेस्ट.
अगर आप का मूलांक 1 है तो अंक 4 आप का मित्र अंक है. अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो मूलांक 2,3,7 और 9 वाले लोग आपके लिए बने हैं. हां लेकिन मूलांक 5 वाले लोगों से जरा दूर ही रहिएगा. वहीं अगर आपका मूलांक 2 है तो अंक 7 आपका दोस्त कहलाएगा. अगर आप 1,3,4 या 6 मूलांक के लोगों से अपने दिल की बात कहते हैं तो आपको फायदा रहेगा. हां लेकिन भूल कर भी अपने दुश्मन अंक 5 और 7 से प्यार का इजहार न करें.
अगर आपका मूलांक 3 हैं तो 1,2,5 और 7 आपके मित्र अंक हैं वहीं अंक 4 एंव अंक 8 से आप दूर ही भलें. मूलांक 4 की बात करें तो वे लोग 3 और 5 अंक वाले लोगों से कभी अपना प्रेम का इजहार न करें लेकिन 1,2,7, 9 से आप आराम से दोस्ती बढ़ा सकते हो. मूलांक 5 वाले लोगों 2 अंक और 4 मूलांक वाले लोगों से दूर ही रहिए. अंक 3,9,1,6,7,8 आपके दोस्त अंक हैं.मूलांक 6 के लोगों को मूलांक 1 और मूलांक 8 के लोगों के सामने प्यार का इजहार नहीं करना चाहिए. 2,3,4,5 और 6 अंक वाले लोगों से आप मित्रता बढ़ा सकते हैं.
मूलांक 7 के लोगों को अंक 1 और 9 से थोड़ा दूर ही रहना चाहिए, जबकि 2,6,3,5 और 8 मूलांक वाले लोग आपके लिए शुभ हैं. मूलांक 8 वाले लोग जरा 3 अंक और 6 अंक वाले लोगों से दूर रहें वहीं अंक 7 ,2,4,5 और 9 अंक वाले लोग आपके लिए अच्छे हैं. मूलांक 9 वाले लोग 1 और 7 अंक वाले लोगों से दूर रहें. वही अगर बात प्रेम की है तो 36245 आपके लिए अच्छे हैं. अब अगर आप वाकई किसी से अपनी दिल की बात कहना चाहते हैं तो साहब एक बार इधर नजर डाल लिजिए की कभी बाद में कोई परेशानी सामने न आए.
मकर राशि का वार्षिक राशिफल 2018: रोमांटिक लाइफ होगी शानदार और संतान करेगी तरक्की, करें ये उपाय
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…