नई दिल्ली. भाग्य का रूठ जाना , बुरे दिन और ग्रहों की कुदष्टि एक बीमारी की तरह है. जिस तरह बीमारियों का इलाज किया जाता है उसी तरह कुछ टोटके और उपायों से आप बुरे दिन के प्रभाव से मिटा सकते हैं. जिस तरह बीमार को ठीक होने में दवाइयों की जरूरत होती है, ऐसे ही बुरे दिनों और सभी परेशानियों का टालने के लिए कुछ जरूरी उपाय बताए गए हैं. आज हम आपको बता रहे हैं किस्मत चमकाने के कुछ असरदार उपाय जिन्हें अपनाकर आपके ऊपर के सभी संकट दूर हो जाएंगे.
1. अपनी सफलताओं पर कभी गर्व ना करें, बल्कि हर एक उपलब्धि को ईश्वर की कृपा का प्रसाद मानकर सहज भाव से ग्रहण करें.
2. दीन-दुखियों की सहायता करना, भूखे को भोजन और भटके को राह दिखलाना भाग्य चमकाने का सबसे बड़ा टोटका है, क्योंकि उनकी दुआएं हमारी प्रगति में परम सहायक सिद्ध होती हैं.
3. गरीब और कमजोर को सताने पर उसके मुख से जो हाय निकलती है, वह हमारे सभी पुण्यफलों को क्षीण कर देती है जिसके फलस्वरूप कभी भी भाग्य का सितारा डूब सकता है. अत: विशेष सावधानी की जरूरत है.
4. भाग्य चमकाने का सबसे बड़ा और गूढ़ रहस्य है सबसे सहयोगपूर्ण और ईमानदारी का व्यवहार है. धूर्त और बेईमान का भाग्य कभी साथ नहीं देता.
भाग्य चमकाने का शक्तिशाली टोटका
होली से एक दिन पहले शाम में जिस पलाश वृक्ष पर बांदा हो उस पेड़ को निमंत्रण देकर आएं. कुंकम, अक्षत, सुपारी आदी भेंट कर निवदेन करें कि कल्याणकारी कार्य के लिए मैं आपका बांदा ले जाऊंगा. क्षमा करें. इसके बाद होली की सुबह सूर्यदय होने से पहले ही वह बांदा ले आएं और खुशबुदार फूल से मंत्रों का जाप करें. देवदारू की धूप दें और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.
इस मंत्र का जाप 1008 जाप कर बांदे को अपनी तिजोरी में जहां रकम गहने रखते हैं, रख दें.
ॐ वृक्षराज! समृद्धस्त्वं, त्रिषु लोकेश वर्तसे।
करु धान्य समृद्धि त्वं, क्षेत्रे कौटोधवर्जिते।
How to Get Job: हर बार मिलते मिलते रह जाती है नौकरी? इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके
Numerological 2019 Prediction: कैसा रहेगा साल 2019, अंक ज्योतिष से जानें अपना पर्सनल ईयर नंबर
इसी बीच अजीत पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस…
एक लड़की जब अपने ऑफिस स्पोर्ट्स शूज पहन के गई तो उसके बॉस ने लड़की…
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट…
ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों…