Khushboo Uttam Kanwar Yatra Video Songs: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. लाखों की संख्या में शिव भक्त बोल बम के जयकारे लगाते हुए कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन पर शिव भक्तों की टोली देवघर और हरिद्वार की ओर कांवड़ लेकर निकल चुकी है. कांवड़ यात्रा के दौरान भोजपुरी गायिका खुशबू उत्तम के शिव गीत खूब बज रहे हैं. कांवड़िएं खुशबू उत्तम के गीतों पर झूमते हुए कंधे पर कांवड़ लिए आगे बढ़ रहे हैं. भोजपुरी कांवड़ गीतों पर मस्त मलंग होकर भोले बाबा के भक्त कठिन मार्ग होते हुए आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि लाखों करोड़ों लोग हर साल भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथ धाम का दर्शन करने के लिए झारखण्ड के देवघर जाते हैं.
कांवड़ यात्रा की शुरुआत सावन महीने के पहले दिन से होती है. बाबा वैद्यनाथ के धाम देवघर को बाबा धाम या बोल बम के नाम से भी जाना जाता है. 105 किलोमीटर लंबी यह यात्रा बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से शुरू होकर देवघर में समाप्त होती है. भगवान शंकर के दरबार तक पहुंचने वाली यह यात्रा बड़ी ही कठिन है. दरअसल श्रद्धालुओं को दुर्गम चढ़ाई, सुईया पहाड़, रेतीले, संकरे और पथरीले रास्तों को पार कर बाबा धाम पहुंचना होता है. श्रद्धालु नंगे पैर इस यात्रा को पूरी करते हैं. इस कठिन यात्रा में शिव भक्तों के बीच जोश बढ़ाने का काम करते हैं भोजपुरी गानें.
सावन महीने के बीच भाजपुरी गायिका खुशबू उत्तम के गाने खूब वायरल हो रहे है. खुशबू उत्तम ने जिस भक्त में रमकर कांवड़ गीत उसकी बात ही निराली है. खुशबू उत्तम के गानें कांवड़ियों के भीतर शिव के प्रति उनकी आस्था को और मजबूत करने का काम करते हैं. हम आपके लिए लेकर आएं हैं खुशबू उत्तम के ऐसे ही कुछ सुपरहिट कांवड़ गीत जिन्हें सुनकर आप भी बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूब जाएंगे. अभी कुछ दिनों पहले ही खुशबू उत्तम ने कांवड़ गीत रिलीज किया था. देखिए खुशबू उत्तम के 10 सुपरहिट कांवड़ गीत-
कूलर कुटिया में लगा दी
देवघर जाएला हम ट्रेन पकड़बै 3 भोरहरिया में
देवघर घुरइहो राजा टेम्पू से
भोला बाबा पर जल ढारबाई
ले फोटो ले भोलनाथ जी का रे
जीजाजी हमको लेके देवघर जाएंगे
दूल्हा करिया बाटे ना
राजा जी जब कांवर उठावे
हमहूं देवघर जाईब
हम ना पिस भंगिया के गोला
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…