पटना. छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस साल छठ का त्योहार 11 से लेकर14 नवंबर तक मनाया जाएगा है. ये त्योहार बिहार और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. भोजपुरी फिल्मों के स्टार भी छठ का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि भोजपुरी स्टार ज्यादातर अपने एलबम्स त्योहारों के सीजन में रिलीज करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी फिल्मों के सर्वाधिक लोकप्रिय एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव छठ महापर्व के मौके पर नया छठ सॉन्ग लेकर आए है. इस छठ गीत के बोल हैं… आरा छपरा के घाट निक लागेला.
भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव द्वारा गाए इस छठ गीत को 7 नवंबर को वीनस भोजपुरी ने यूट्यूब पर अपलोड किया. जब से इस छठ गीत को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है तब से लेकर आज तक लाखों लोग देख और सुन चुके हैं. यूट्यूब पर अब इसे 2,309,192 बार देखा जा चुका है. प्यारेलाल और आजाद सिंह के लिखे इस छठ गीत को अनीश वर्मा ने सुरों में सजाया है. छठ के अवसर पर खेसारी लाल का गाया ये गीत, आरा छपरा के घाट निक लागेला धूम मचा रहा है. खेसारी लाल यादव अक्सर आने वाले त्योहारों के लिए गाने गाते आए हैं. आपको बता कि इससे पहले 1 नवंबर को आवत तानी रेल धके गाना रिलीज हुआ था. इस गीत को भी यूट्यूब पर लाखों लोग देख और सुन चुके हैं.
खेसारी लाल यादव का ये गीत पूरी तरह से छठ पूजा पर फिल्माया गया है. इस गाने में छठ पूजा के सभी दृश्य दिखाई देते हैं. पिछले कुछ दिनों से ये गीत यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और खेसारी लाल के फैन्स के बीच काफी मकबूल हो रहा है. इस गीत को शेयर करते हर कोई यही लिखता है, ठीक है भइया, बहुत बढ़िया जैसे कमेन्ट्स की बाढ़ आ गई है. आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज खेसारी लाल यादव 2012 में अपनी भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल के बाद चर्चा में आए. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार एक के बाद एक उनकी फिल्म आती गईं. भोजपुरी सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए 4 जनवरी 2017 को खेसारी लाल यादव को दादा साहेब फाल्के एकेडमी आवार्ड से नवाजा गया.
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…