Khesari Lal Yadav New Chhath Song: छठ महापर्व पर खेसारी लाल यादव का नया गीत, आरा छपरा के घाट निक लागेला…

Khesari Lal Yadav New Chhath Song: छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस बार छठ त्योहार 11 से 14 नवंबर तक मनाया जाएगा. इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज कलाकार खेसारी लाल यादव नया छठ गीत लेकर आए हैं. इस गीत में छठ पूजा के विधि-विधान को दिखाया गया है. खेसारी लाल का ये गीत छठ महापर्व के अवसर पर चारों तरफ धूम मचाए है. उनके इस छठ गीत की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

Advertisement
Khesari Lal Yadav New Chhath Song: छठ महापर्व पर खेसारी लाल यादव का नया गीत, आरा छपरा के घाट निक लागेला…

Aanchal Pandey

  • November 12, 2018 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस साल छठ का त्योहार 11 से लेकर14 नवंबर तक मनाया जाएगा है. ये त्योहार बिहार और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. भोजपुरी फिल्मों के स्टार भी छठ का बेसब्री से  इंतजार करते हैं क्योंकि भोजपुरी स्टार ज्यादातर अपने एलबम्स त्योहारों के सीजन में रिलीज करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी फिल्मों के सर्वाधिक लोकप्रिय एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव  छठ महापर्व के मौके पर नया छठ सॉन्ग लेकर आए है. इस छठ गीत के बोल हैं… आरा छपरा के घाट निक लागेला.

भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव द्वारा गाए इस छठ गीत को 7 नवंबर को वीनस भोजपुरी ने यूट्यूब पर अपलोड किया. जब से इस छठ गीत को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है तब से लेकर आज तक लाखों लोग देख और सुन चुके हैं. यूट्यूब पर अब इसे 2,309,192 बार देखा जा चुका है. प्यारेलाल और आजाद सिंह के लिखे इस छठ गीत को अनीश वर्मा ने सुरों में सजाया है. छठ के अवसर पर खेसारी लाल का गाया ये गीत, आरा छपरा के घाट निक लागेला धूम मचा रहा है. खेसारी लाल यादव अक्सर आने वाले त्योहारों के लिए गाने गाते आए हैं. आपको बता कि इससे पहले 1 नवंबर को आवत तानी रेल धके गाना रिलीज हुआ था. इस गीत को भी यूट्यूब पर लाखों लोग देख और सुन चुके हैं.

खेसारी लाल यादव का ये गीत पूरी तरह से छठ पूजा पर फिल्माया गया है. इस गाने में छठ पूजा के सभी दृश्य दिखाई देते हैं. पिछले कुछ दिनों से ये गीत यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और खेसारी लाल के फैन्स के बीच काफी मकबूल हो रहा है. इस गीत को शेयर करते हर कोई यही लिखता है, ठीक है भइया, बहुत बढ़िया जैसे कमेन्ट्स की बाढ़ आ गई है. आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज खेसारी लाल यादव 2012 में अपनी भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल के बाद चर्चा में आए. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार एक के बाद एक उनकी फिल्म आती गईं. भोजपुरी सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए 4 जनवरी 2017 को खेसारी लाल यादव को दादा साहेब फाल्के एकेडमी आवार्ड से नवाजा गया.

Chhath Puja Kharna Shubh Muhurat: शाम 6:45 से रात 9:55 तक है खरना का शुभ मुहूर्त, इसके बाद शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

Chhath Puja 2018: कैसे शुरू हुई छठ पूजा, क्यों मनाते हैं ये महापर्व, इसका इतिहास और महत्व जान रह जाएंगे दंग

Tags

Advertisement