हिंदू परिवार में घर में मंदिर जरूर होता है. घर में मंदिर को सही दिशा में रखने से घर में सुख शांति बनी रहती है. लेकिन सही जानकारी के अभाव में मंदिर को गलत दिशा में रखने से घर की खूशहाली नही रहती है घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए घर में इन कोने में स्थापित करें मंदिर.
नई दिल्ली. हिंदू परिवार में घर में मंदिर जरूर होता है. घर में पूजा करने से सकारात्मक शक्ति मिलती है. घर में मंदिर को सही दिशा में रखने से घर में बरकत होती है. लेकिन सही जानकारी के अभाव में मंदिर को गलत दिशा में रखने से घर की खूशहाली नही रहती है घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए घर में इन कोने में स्थापित करें मंदिर.
बड़े बुजुर्ग के अनुसार जहां से सुर्य उदय होता है उस तरफ ही घर का मंदिर होना चाहिए. पूर्व दिशा को काफी शुभ माना जाता है. वास्तुशास्त्र के उनुसार घर में पूजा का स्थान पूर्व दिशा में होना चाहिए उत्तर या उत्तर पूर्व में मंदिर शुभ माना जाता है. दक्षिण या पश्चिम दिशा में पूजा के स्थान को अशुभ माना जाता है.
घर में कभी कभी दो जगह पर पूजा का स्थान नहीं होना चाहिए. यह शुभ नही माना जाता है. हमेशा एक ही स्थान पर मंदिर होना चाहिए.
घर में मंदिर को कभी भी सीढ़ियो के नीचे या फिर बाथरूम के पास नहीं होना चाहिए. मंदिर के आस पास झाडू पोंछा नही रखना चाहिए. इससे घर में खुशियां और समृद्धि नही रहती है.
कहा जाता है हमेशा पूजा पूर्व या उत्तर दिशा में ही करना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन की कभी कमी नही होती और लक्ष्मी का वास हमेशा घर में बना रहता है. मदिंर कभी भी बैडरूम में ना बनाए अगर बैडरूम में मंदिर है तो रात को मंदिर का पर्दा जरूर लाए. और कभी मंदिर की पैर कर नही सोना चाहिए.
Holi 2018 : इन अचूक उपायों से होगी हर मनोकामना पूरी, होली पर ऐसे करें हर समस्या का निवारण
फैमिली गुरु: होली पर इन उपाय से करें हनुमान जी को खुश, शनि का प्रकोप होगा खत्म
फैमिली गुरु : घर में लाना है सुख समृद्धि तो होलिका दहन की राख को घर ला कर करें ये काम