इस दिवाली घर में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लौट जाएगी देवी माँ लक्ष्मी

नई दिल्ली: दिवाली आने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी लोगों ने दिवाली की तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोगों ने अभी से ही खरीदारी से साफ़-सफाई व पूजा आदि की तैयारियां चालू कर दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे वास्तु शास्त्र में भी घर की साफ़-सफाई को लेकर कई सारे नियमों का उल्लेख किया गया है। धन की देवी माँ लक्ष्मी को साफ-सफाई अति प्रिय है.

 

ऐसे में आप अपने घर और घर के मुख्य द्वार को साफ करने के दरमियान कुछ खास बातों का ख्याल ज़रूर रखें। दिवाली के दिन लोग अपने घर में लक्ष्मी-पूजा करवाते हैं. घरों को ज्योति व दीप से सजाते हैं. मान्यता है कि दिवाली के दिन घर के हर कोने को रोशन किया जाना चाहिए ताकि माँ लक्ष्मी हम सब के जीवन में खुशियां लाएं और हमारे घर विराजें लेकिन अगर आपके घर की चीज़ें वास्तु के मुताबिक ठीक नहीं है तो ये आपके लिए ख़राब संकेत हो सकता है. अगर आप माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आप इन बातों का खास ध्यान रखें.

 

घर के मुख्य द्वार को रखें

 

हिन्दू धर्म की मान्यता है कि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर चांदी का स्वास्तिक लगाएं, ऐसा करना बेहद शुभ माना गया है. इतना ही नहीं आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर माँ लक्ष्मी के चरण भी लगा सकते हैं. आप मुख्य दरवाजे पर सफ़ेद फूल व आम के पत्ते से भी सजा सकते हैं. ऐसा करने से देवी माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

 

ईशान कोण को रखें स्वच्छ

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर एवं पूर्व के बीच की दिशा को ईशान कोण कहा जाता है और ईशान कोण देव स्थान माना जाता है. इसलिए आप दिवाली के पहले ही अपने घर के ईशान कोण की साफ़-सफाई कर लें. यहां से बेकार व ख़राब चीज़ों को हटा लें..

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

 

Tags

5 days of diwali 2022diwali 2022 calenderdiwali 2022 holidaysdiwali 2022 tipsdiwali 2022 vastu tipsdiwali cleaning tipsDIWALI kab hai 2022diwali maa lakshmi pujadiwali puja 2022diwali puja tipsdiwali pujan vidhido changes in your home on diwali 2022lakshmi ganesh pujavastu tips for diwalivastu tips for diwali 2022दिवाली 2022दिवाली 2022 टिप्सदिवाली कब है 2022दिवाली की छुट्टियांदिवाली कैलेंडरदिवाली पर ऐसे करें सफाईदिवाली पूजा टिप्सदिवाली वास्त टिप्समां लक्ष्मी पूजा
विज्ञापन