नई दिल्ली. त्योहारी सीज़न चल रहा है, इस समय कई सारे त्योहार लाइन से आने वाले हैं, हाल ही में नवरात्रि खत्म हुई है और अब लोगों को दिवाली का इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही महिलाओं का एक ख़ास पर्व पड़ रहा है और वो है करवा चौथ. करवा चौथ का पर्व महिलाओं […]
नई दिल्ली. त्योहारी सीज़न चल रहा है, इस समय कई सारे त्योहार लाइन से आने वाले हैं, हाल ही में नवरात्रि खत्म हुई है और अब लोगों को दिवाली का इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही महिलाओं का एक ख़ास पर्व पड़ रहा है और वो है करवा चौथ. करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए बेहद ख़ास होता है. पूरे साल महिलाऐं इस पर्व का इंतज़ार करती हैं. इस बार करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर को पड़ रहा है. करवा चौथ के दिन महिलाऐं पूरे दिन व्रत रखती हैं और अंत में चाँद की पूजा कर अपना व्रत खोलती हैं, लेकिन अगर करवा चौथ के दिन चाँद दिखे ही न तो.. आइए आपको बताते हैं कि अगर करवा चौथ के दिन चाँद न दिखे तो व्रत कैसे खोलें.
जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश