Advertisement

Karwa Chauth: करवा चौथ पर पूजा के बाद न करें ये गलतियां

नई दिल्ली. त्योहारी सीज़न चल रहा है, इस समय कई सारे त्योहार लाइन से आने वाले हैं, हाल ही में नवरात्रि खत्म हुई है और अब लोगों को दिवाली का इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही महिलाओं का एक ख़ास पर्व पड़ रहा है और वो है करवा चौथ. करवा चौथ का पर्व महिलाओं के […]

Advertisement
Karwa Chauth: करवा चौथ पर पूजा के बाद न करें ये गलतियां
  • October 13, 2022 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. त्योहारी सीज़न चल रहा है, इस समय कई सारे त्योहार लाइन से आने वाले हैं, हाल ही में नवरात्रि खत्म हुई है और अब लोगों को दिवाली का इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही महिलाओं का एक ख़ास पर्व पड़ रहा है और वो है करवा चौथ. करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए बेहद ख़ास होता है. पूरे साल महिलाऐं इस पर्व का इंतज़ार करती हैं. इस बार करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है. चाँद देखने के बाद ही इस दिन महिलाऐं अपना व्रत खोलती हैं, कहा जाता है कि व्रत रखने से शरीर की खराब सेल्स रीसाइकल होती है. हालांकि कई बार व्रत खोलने के तरीके में गलती कर देने से सेहत बिगड़ भी जाती है.

न करें ये काम

काले कपड़े न पहनें.
सफ़ेद चीज़ों का दान करें.
श्रृंगार का सामान दान न करें.
व्रत के पारण के दौरान व्रती महिलाएं पंडित को दान दें, दान देना बिल्कुल न भूलें.

पारण विधि

अगर आपने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा है तो शायद आपको व्रत खोलने के बारे में ज्यादा न पता हो. करवा चौथ का व्रत खोलने के लिए पहले एक थाली सजाएं, इस थाली में कुमकुम, रोली, अक्षत, एक लोटा पानी और मिठाई लें. यह व्रत चांद देखकर खोला जाता है, इसलिए चाँद निकलने के बाद करवे से जल चढ़ाए और पूजन करें, फिर छलनी से चाँद को देखें और इसके बाद अपने पत्नी को देखें. अब लोटे के पानी से चंद्र देव को अर्घ्य दें, फिर पति अपनी पत्नी पत्नी को मिठाई खिलाएं और पानी पिलाएं. अब अपने आस-पास मौजूद बुजुर्गों का आशीर्वाद लें, पूजा के बाद घर में पूजा स्थल पर देवी-देवताओं को फल, मिठाई आदि का भोग लगाएं. आखिर में आप सात्विक भोजन का सेवन करें, आप चाहें तो नींबू पानी, जूस, नारियल पानी, छाछ, खजूर, अंजीर, बादाम, खीर, हलवा, पूरी, गुड़ का चूरमा या चावल से बनी मिठाई का सेवन कर सकती हैं.

 

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Advertisement