नई दिल्ली. Karwa Chauth 2022 : त्योहारी सीज़न चल रहा है, इस समय कई सारे त्योहार लाइन से आने वाले हैं, हाल ही में नवरात्रि खत्म हुई है और अब लोगों को दिवाली का इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही महिलाओं का एक ख़ास पर्व पड़ रहा है और वो है करवा चौथ. करवा […]
नई दिल्ली. Karwa Chauth 2022 : त्योहारी सीज़न चल रहा है, इस समय कई सारे त्योहार लाइन से आने वाले हैं, हाल ही में नवरात्रि खत्म हुई है और अब लोगों को दिवाली का इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही महिलाओं का एक ख़ास पर्व पड़ रहा है और वो है करवा चौथ. करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए बेहद ख़ास होता है. पूरे साल महिलाऐं इस पर्व का इंतज़ार करती हैं. इस बार करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है. वहीं, अगर जाने-अनजाने में या गलती से आपका व्रत टूट जाए तो आपको ये उपाय करने चाहिए:
-अगर गलती से आपका करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत टूट जाए तो बिना घबराए आप उसके बाद भी अपना व्रत जारी रखें और पूरी आस्था के साथ इस व्रत से जुड़े सारे नियमों का बिल्कुल वैसे ही पालन करें, जैसे व्रत के दौरान करते हैं.
-इसके अलावा अगर आप व्रत के दौरान गलती से कुछ खा लें तो सबसे पहले सिर धोकर स्नान करें. इसे बाद शिव परिवार का ध्यान करते हुए खुद की भूल के लिए क्षमा मांगे.
-माना जाता है कि अगर कोई सुहागिन महिला सच्चे मन से मां पार्वती से अपनी गलती से माफ़ी मांगती है तो माँ उसे माफ़ कर देती हैं और उसे व्रत तोड़ने के दुष्परिणाम भी नहीं झेलने पड़ते.
-अगर करवा चौथ व्रत में आपसे जाने-अनजाने कोई गलती हो जाती है तो आप चाँद निकलने के बाद उनकी पूजा से पहले सबसे पहले अपनी भूल के लिए माफ़ी मांगें और उसके बाद उनकी विधि-विधान से पूजा करें.
अगर करवा चौथ के दिन गलती से आपका व्रत टूट जाता है तो आप ये उपाय कर सकते हैं.
Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी