नई दिल्ली. त्योहारी सीज़न चल रहा है, इस समय कई सारे त्योहार लाइन से आने वाले हैं, हाल ही में नवरात्रि खत्म हुई है और अब लोगों को दिवाली का इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही महिलाओं का एक ख़ास पर्व पड़ रहा है और वो है करवा चौथ. करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए बेहद ख़ास होता है. पूरे साल महिलाऐं इस पर्व का इंतज़ार करती हैं. इस बार करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर को पड़ रहा है. साल भर महिलाओं को करवा चौथ के व्रत का इंतज़ार रहता है और ये व्रत बहुत ही ख़ास माना भी जाता है. सुहागिन महिलाऐं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और रात को चाँद देखकर ही अपना व्रत खोलती हैं. कहा जाता है कि व्रत रखने से शरीर की खराब सेल्स रीसाइकल होती है. हालांकि कई बार व्रत खोलने के तरीके में गलती कर देने से सेहत बिगड़ भी जाती है, ऐसे में आइए आपको व्रत खोलने के सही तरीकों के बारे में बताते हैं:
करवाचौथ का व्रत सूरज निकलने से पहले ही शुरू हो जाता है, महिलाएं सुबह जल्दी उठकर सरगी खाती हैं. वहीं, कुछ जगहों पर तो सरगी खाई भी नहीं जाती। लेकिन अगर आप करवाचौथ का व्रत कर रही हैं और उसमें सरगी खा रही हैं तो आपको सरगी में ऐसी चीजें रखनी चाहिए जिससे आपको पूरे दिन ताकत मिले, जैसे केला, अनार, मेवे, खीर या सेवईं आदि. सरगी के बाद पूरे दिन कुछ खाया-पिया नहीं जाता और पूरे दिन व्रत रखना होता है.
वहीं, ये भी ध्यान रखें कि जब आप अपना व्रत खोल लें, तो उसके बाद तुरंत ढेर सा खाना न खा लें. आपको खाना खाने से पहले जूस या नीम्बू पानी पीए. वहीं, व्रत खोलते समय आप खजूर, अंजीर, बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स और नट्स खा सकते हैं, ये व्रत खोलने के लिए बेस्ट माने जाते हैं, इसके बाद खीर या घर की बनी कोई मिठाई भी आप खा सकती हैं.
दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…
बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर अफगानिस्तान भड़क गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान एयरस्ट्राइक…
छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…
जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो…
सुनीता विलियम्स इस बार अपनी टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस मना रही…