Karwa Chauth 2020: करवा चौथ का व्रत चंद्रमा की पूजा के बिना अधूरा माना जाता है. इस दिन सभी सुहागन स्त्रियां चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं और चंद्रमा की पूजा (Chandrama Ki Puja) करने के बाद अपने पति का चेहरा देखकर ही करवा चौथ के व्रत का पारण करती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपको करवा चौथ के दिन चद्रमा की पूजा किस प्रकार से करनी चाहिए. जिससे आपका करवा चौथ का व्रत पूर्ण हो सके,
करवा चौथ पर इस विधि से करें चंद्रमा की पूजा
करवा चौथ पर चौथ माता की पूजा करने के बाद और करवा चौथ की कथा सुनने के चंद्रमा की पूजा की जाती है.
चंद्रमा की पूजा से पहले चंद्र देवता का आह्वाहन अवश्य करें और चंद्र पूजा के लिए एक अलग से थाली लें. उस थाली में पलाश के पत्ते रखें और चांदी का एक सिक्का भी रखें.
चांदी का सिक्का रखने के बाद सभी पर गंगाजल छिड़कें और चांदी की ही कटोरी में चंदन लेकर चांदी के सिक्के पर लगाएं.
इसके बाद चांदी के सिक्के पर कुमकुम लगाएं उसके बाद अक्षत और सफेद पुष्प चढ़ाएं और उस थाली को धूप दिखाएं और सफेद रंग का कपड़ा भी उस थाली में रखें.
इसके बाद उस थाली में दूध से बनी मिठाई को रखें. मिठाई के बाद उस थाली में जनेऊ भी रखें और दो तांबूल पत्र में लौंग और सुपारी लेकर चढ़ाएं. अंत में उस थाली में दक्षिणा रखें.
करवा चौथ पर चंद्र पूजन करने के लिए गाय के दूध और चावल को करवे अंदर पानी में मिलाएं. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें और छलनी में रखने के दूसरा दीपक जलाएं.
उसके बाद पूजा की थाली को चंद्र देवता के आगे घूमाएं. इसके बाद छलनी से चंद्रमा को देखें और उसके तुरंत बाद ही अपने पति का चेहरा देखें.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…