Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karwa Chauth 2020 Dress Colour: करवा चौथ व्रत के दिन भूलकर भी ना पहनें ये पांच रंग के कपड़े, माना जाता है अपशगुन

Karwa Chauth 2020 Dress Colour: करवा चौथ व्रत के दिन भूलकर भी ना पहनें ये पांच रंग के कपड़े, माना जाता है अपशगुन

Karwa Chauth 2020 Dress Colour: करवा चौथ के व्रत के दिन शादीशुदा महिलाओं कुछ रंगो के कपड़ो का उपयोग करने से परहेज करना चाहिए. जो अशुभ  माने जाते हों. वैसे तो सभी रंग अच्छे होते हैं लेकिन हमारे शास्त्रों कुछ कारण से इन रंगो के कपड़ो का प्रयोग नहीं किया जाता है.  यदि आपको उन रंगों के बारे में नहीं  पता है कि उस दिन किस रंग के कपड़े पहने पर मनाही है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे तो आइए जानते हैं करवा चौथ पर शादीशुदा महिलाओं को किस रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

Advertisement
Karwa Chauth 2020 Dress Colour
  • October 21, 2020 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. Karwa Chauth 2020 Dress Colour: करवा चौथ का त्यौहार शादीशुदा महिलाओं को लिए बहुत ही खास और स्पेशल होता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पूरा दिन करवा चौथ का व्रत रखती हैं इसके साथ ही वह सोलह श्रृंगार भी करती हैं. महिलाएं इस दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतजार करती हैं. करवा चौथ पर महिलाएं बहुत सारी खरीदारी भी करती हैं जैसे साड़ी, सूट और मेकप का समान.

ऐसा माना जाता है कि यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है. लेकिन करवा चौथ के व्रत के दिन शादीशुदा महिलाओं कुछ रंगो के कपड़ो का उपयोग करने से परहेज करना चाहिए. जो अशुभ  माने जाते हों. वैसे तो सभी रंग अच्छे होते हैं लेकिन हमारे शास्त्रों कुछ कारण से इन रंगो के कपड़ो का प्रयोग नहीं किया जाता है.  यदि आपको उन रंगों के बारे में नहीं  पता है कि उस दिन किस रंग के कपड़े पहने पर मनाही है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे तो आइए जानते हैं करवा चौथ पर शादीशुदा महिलाओं को किस रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

कला रंग

करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाओं को काले रंग के कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहना चाहिए. क्योंकि काला रंग पहना इस दिन अशुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार काले रंग के कपड़े  पूजा और व्रत पहने पाबंदी लगाई गई है. इसलिए करवा चौथ पर शादीशुदा महिलाओं को काले रंग के कपड़े गलती से भी नहीं पहनने चाहिए.

सफेद रंग

करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाओं को सफेद रंग के कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए. सफेद रंग वैसे तो शांति का प्रतीक माना जाता है लेकिन सफेद कलर विधावा औरतें पहनती हैं. इसलिए करवा चौथ पर सफेद रंग के कपड़े कभी भी नहीं पहना चाहिए.

ब्लू रंग

दो राज्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जगहों पर ब्लू रंग को अशुभ माना जाता ह. इस कारण से  यहां पर लोग इस रंग के कपड़ों को पूजा और व्रत में गलती से भी  नहीं पहनते हैं. इसी कारण से करवा चौथ पर नीले रंग के वस्त्रों को धारण नहीं करना चाहिए.

भूरा रंग

करवा चौथ के दिन भूरे रंग के कपड़े पहना अशुभ माना जाता है. क्योंकि यह रंग सेडनेस से भरा रंग माना जाता है. इसी कारण से  इंडिया के कुछ जगहों पर करवा चौथ के दिन इस रंग के कपड़े पहनने से मना किया जाता है.

स्लेटी रंग

स्लेटी रंग को भी अशुभ माना जाता है. इस रंग को आप रोजमर्रा की जिदंगी में पहन सकते हैं लेकिन विशेष त्यैहार जैसे दिवाली, दशहरा,करवा चौथ पर इस रंग को पहनना अशुभ माना जाता है.

Karwa Chauth 2020 Top 10 Song: घर आजा परदेसी से लेकर चांद छुपा बादल में तक ये हैं करवा चौथ के दस ट्रेंडिंग गाने

Navratri 2020 Skanda Mata Puja: नवरात्र के पांचवे दिन इस विधि और मंत्रों के साथ करें मां स्कंदमाता को प्रसन्न, बरसेगी मां की कृपा

Tags

Advertisement