Karwa Chauth 2019: पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं, रखें इन बातों का खास ध्यान

Karwa Chauth 2019: महिलाएं करवा चौथ के त्योहार की पूरे साल बेसब्री से इंतजार करती है. इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा. महिला पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और वर्ष के समय चंद्रमा देखकर ही अपना व्रत तोड़ती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे महिलाएं करवा चौथ का व्रत कैसें रखें और इस दिन किन बातों का खास ध्यान रखें.

Advertisement
Karwa Chauth 2019: पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं, रखें इन बातों का खास ध्यान

Aanchal Pandey

  • September 30, 2019 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. देशभर की महिलाएं करवा चौथ के त्योहार की पूरे साल बेसब्री से इंतजार करती है. इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना के लिए रखती हैं. महिला पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और वर्ष के समय चंद्रमा देखकर ही अपना व्रत तोड़ती हैं. इस दिन महिलाएं पूरे 16 श्रंगार करके पूजा में बैठती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे महिलाएं करवा चौथ का व्रत कैसें रखें और इस दिन किन बातों का खास ध्यान रखें.

करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे 16 श्रृंगार करके ही पूजा में बैठती हैं. जिन महिलाओं का पहला करवा चौथ है उन्हें शादी का जोड़ा पहनकर करवा चौथ पूजन करना शुभ माना जाता है. अगर शादी का जोड़ा ना पहन सकें तो लाल साड़ी या लहंगा पहनना अच्छा होता है. पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही महिलाएं इस दिन सुबह जल्दी उठकर अपने बड़ों का आशीर्वाद लें और अपने व्रत की शुरुआत करें. ऐसा करने से परिवार में सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है.

करवा चौथ के व्रत में सरगी जरूरी होती है. व्रत शुरू होने से पहले सास बहू को कुछ मिठाइयां कपड़े और श्रृंगार का सामान देती हैं. करवा चौथ के दिन सूर्योदय होने से पहले महिलाएं सरगी को खाकर ही अपने व्रत की शुरुआत करती हैं. इसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रहा जाता है और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत को खोला जाता है.

करवा चौथ के व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा होती है. पूजा के बाद मिट्टी के करवे में चावल, उड़द की दाल, सुहाग की सामग्री रखते सास या उनके समान किसी सुहागन महिला के पांव छूकर सुहाग सामग्री को भेंट करना चाहिए.

Navaratri 2019 Kalash Sthapna Time: नवरात्रि 2019 के पहले दिन अगर सुबह नहीं कर पाएं कलश स्थापना तो इन मुहूर्तों में करें, जानें घट स्थापना समय

Happy Navratri GIF Messages and Wishes For 2019: शारदीय नवरात्रि 2019 पर अपने परिजनों, दोस्तों को व्हाट्सएप, फेसबुक पर इन जीआईएफ इमेज के जरिए करें विश

Tags

Advertisement