नई दिल्ली. करवा चौथ का व्रत इस वर्ष 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती है. शादीशुदा महिलाएं ये व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती है करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और रात में चंद्रमा के दर्शन तक रखा जाता है. महिलाएं बिना कुछ खाए पिए निर्जला उपवास रखती है और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं.
करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. करवा चौथ के दिन हर महिला यही चाहती है कि उसका पति साथ रहे लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता है. अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और आपके पति आपके साथ नहीं हैं तो आप इस विधि से करवा चौथ का व्रत विधि विधान से पूरा कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन अगर पति घर से दूर हो तो कैसे व्रत रखें.
1. अगर पति घर से दूर हैं तो सुबह उठकर सबसे पहले उनकी फोटो देखें, फोन करें या आज के समय में तो आप आसानी से वीडियो कॉल भी कर सकती हैं. उनसे फोन पर प्यार से बात करें.
2. करवा चौथ वाले दिन बिल्कुल भी निराश ना हों, इस प्रकार व्रत करें कि आपके पति आपके पास ही हैं.
3. करवा चौथ पर सुबह सरगी खाने से पहले पति को याद करें और हो सके तो उनसे बात करें.
4. करवा चौथ के दिन 16 श्रृंगार करके चौथ माता की कथा सुनें और अपने पति को याद करती रहें.
5. शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देते समय अपने पति का स्मरण करें और छलनी से पति की फोटो को देखें.
6. शाम में व्रत खोलते समय अपने पति की फोटो देखकर ही व्रत खोलें.
Also Read, ये भी पढ़ें– Chhath Puja Geet Songs 2019: महापर्व छठ पूजा 2019 में सुने जाने वाली 10 फेमस छठी मईया भोजपुरी गीत
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…