Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karwa Chauth 2019 Vrat Vidhi: करवा चौथ के दिन साथ में न हों पति तो इस विधि से करें व्रत

Karwa Chauth 2019 Vrat Vidhi: करवा चौथ के दिन साथ में न हों पति तो इस विधि से करें व्रत

Karwa Chauth 2019: करवा चौथ का व्रत हर वर्ष 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती है. शादीशुदा महिलाएं ये व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और रात में चंद्रमा के दर्शन तक रखा जाता है. महिलाएं बिना कुछ खाए पिए निर्जला उपवास रखती है और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं.

Advertisement
Karwa Chauth 2019
  • October 10, 2019 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ का व्रत इस वर्ष 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती है. शादीशुदा महिलाएं ये व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती है करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और रात में चंद्रमा के दर्शन तक रखा जाता है. महिलाएं बिना कुछ खाए पिए निर्जला उपवास रखती है और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. करवा चौथ के दिन हर महिला यही चाहती है कि उसका पति साथ रहे लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता है. अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और आपके पति आपके साथ नहीं हैं तो आप इस विधि से करवा चौथ का व्रत विधि विधान से पूरा कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन अगर पति घर से दूर हो तो कैसे व्रत रखें.

1. अगर पति घर से दूर हैं तो सुबह उठकर सबसे पहले उनकी फोटो देखें, फोन करें या आज के समय में तो आप आसानी से वीडियो कॉल भी कर सकती हैं. उनसे फोन पर प्यार से बात करें.

2. करवा चौथ वाले दिन बिल्कुल भी निराश ना हों, इस प्रकार व्रत करें कि आपके पति आपके पास ही हैं.

3. करवा चौथ पर सुबह सरगी खाने से पहले पति को याद करें और हो सके तो उनसे बात करें.

4. करवा चौथ के दिन 16 श्रृंगार करके चौथ माता की कथा सुनें और अपने पति को याद करती रहें.

5. शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देते समय अपने पति का स्मरण करें और छलनी से पति की फोटो को देखें.

6.  शाम में व्रत खोलते समय अपने पति की फोटो देखकर ही व्रत खोलें.

Also Read, ये भी पढ़ें– Chhath Puja Geet Songs 2019: महापर्व छठ पूजा 2019 में सुने जाने वाली 10 फेमस छठी मईया भोजपुरी गीत

Diwali 2019 Ashubh Gift: दीपावली 2019 के मौके पर करीबियों को इस तरह के गिफ्ट देने से बचें, नहीं तो नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

Ahoi Ashtami 2019 21 October: 21 अक्टूबर को रखा जाएगा अहोई अष्टमी व्रत, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त समेत सभी जानकारी

Kojagari Mahalakshmi Puja 2019 Date: बंगला महालक्ष्मी पूजा कब हैं, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और क्या महत्व

Tags

Advertisement