Karwa Chauth 2019: हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए प्रत्येक वर्ष करवा चौथ का व्रत रखती है. हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का बड़ा ही महत्व है. कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन औरते दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से पति की उम्र लंबी होती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है. यह पावन व्रत पति पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाता ही है विश्वास के धागे को और मजबूत करता है.
नई दिल्ली.करवा चौथ 2019 इस वर्ष 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए प्रत्येक वर्ष करवा चौथ का व्रत रखती है. हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का बड़ा ही महत्व है. कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन औरते दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से पति की उम्र लंबी होती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है. इस दिन पति को अपनी पत्नी से प्यार दिखाने का मौका मिलता है. क्योंकि सात फेरों के बाद विवाह बंधन में बंधे पति पत्नी के बीच प्यार और विश्वाश का होना बेहद जरूरी होता है. यह पावन व्रत पति पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाता ही है विश्वास के धागे को और मजबूत करता है.
करवा चौथ कर अपने प्रेम को पाने का करें उपाय
यदि किसी दंपती में शादी होने के बावजूद भी अटूट प्रेम नहीं हैं. वह इस करवा चौथ पर कुछ उपाय कर अपने पति के मन में अपने लिए प्रेम जगा सकती है.
1- करवा चौथ के दिन एक लाल कागज लें और अपने पति का नाम सुनहरे रंग के पेन से लिखे. एक लाल रंग के रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र,50 ग्राम पीली सरसो और वहीं साथ में लिखे कागज के नाम को सरसो में छिपाकर पोटली बना दे और उस पोटली को अलमारी में छिपा दें. पोटली ऐसे रखे कि सालभर किसी की नजर उस पर न पड़े. खुद भी उसे बार बार निकाल कर न देखें अगले करवा चौथ के दिन इसे जल में प्रवाहित कर दें.
2- करवा चौथ का दूसरा उपाय बरगद के पेड़ का पत्ता लें. पत्ते पर लाल रंग के पेन या रोली से अपने जीवनसाथी के बारे में वो सब लिखें जो खूबियां आप उनमें लाना चाहते है. इसे पत्ते को गोल घुमाकर मोड़ लें. 7 बार सिर के उपर से घुमाएं. करवा चौथ के दिन जब दोपहर और शाम मिल रहे हो इस समय पत्ते को स्वच्छ जल में प्रवाहित करें.
Karwa Chauth 2019: करवा चौथ 2019 से जुड़ी सभी जानकारी, कब निकलेगा चांद यहां पढ़ें