Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karwa Chauth 2018: करवा चौथ की पूजा पर सुहागिनें राशि के मुताबिक पहनें इस रंग के कपड़े, पति से रिश्ता होगा मजबूत

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ की पूजा पर सुहागिनें राशि के मुताबिक पहनें इस रंग के कपड़े, पति से रिश्ता होगा मजबूत

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ 2018 के लिए महिलाओं व सुहागिनों को लाल व हरा रंग पहनने के लिए कहा जाता है. लेकिन इस करवा चौथ अपनी राशि के अनुसार कपड़े पसंद करें और राशि के मुताबिक ही रंग पहनें. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.

Advertisement
Karwa-Chauth-2018-date
  • October 25, 2018 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ इस बार 27 अक्टूबर का पड़ रहा है. इस व्रत को महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस व्रत को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. बदलते दौर में पुरुष व प्रेमी भी इस व्रत को करने लगे हैं. इस करवा चौथ विशेष संयोग बन रहे हैं. जिस दिन राशि अनुसार कपड़े पहनना शुभ रहेगा. जी हां राशि के अनुसार कलर का चयन करें और पति से रिश्ता मजबूत करें.

मेष : मेष राशि के जातक करवा चौथ वाले दिन लाल रंग के कपड़े पहनें, इस राशि की सुहागिनें लाल रंग का कोई भी वस्त्र धारण कर सकती हैं.
वृष : वृष राशि की सुहागिनें करवा चौथ पर सिल्वर और लाल रंग के कपड़े पहनें ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी.
मिथुन : मिथुन राशि वाली महिलाओं के लिए इस करवा चौथ हरा रंग काफी शुभ रहेगा. साथ ही हरे-लाल रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनेंगी तो फलदायी होगा.

सिंह : इस राशि के महिलाएं को लाल,संतरी,गुलाबी या फिर गोल्ड कलर के कपड़े पहनने ये रंग आपके और पति दोनों के लिए ही शुभ रहेगा.
कन्‍या : इस जातक की महिलाएं लाल रंग या मल्टी कलर की साड़ी पहनें. कन्या राशि के जातक महरून रंग भी धारण कर सकते हैं.
कर्क : कर्क राशि की महिलाओं को लाल, गुलाबी और नीली चूड़ियां पहनें साथ ही इन्हीं रंग के कपड़े व कोई भी आउटफिट खऱीदें.
तुला : तुला राशि के जातक लाल रंग के साथ गोल्डन या सिल्वर कपड़े खरीदें और ज्वैलरी के लिए भी गोल्डन रंग ही चुनें.
वृश्चिक : गहरे लाल रंग की कपड़े पहनने चाहिए, ऐसा करने से आपकी जिंदगी में खुशियां बनी रहेंगी.
धनु : धनु राशि से जुड़ी सुहागिनें फिरोजी, आसमानी या हल्के रंग के कपड़े पहनें.
कुंभ : कुंभ राशि की महिलाओं को सिल्वर व ग्रे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
मकर : इस राशि की महिलाओं को नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
मीन : इस राशि की महिलओं को गोल्डन और हल्के रंग के कपड़े या कोई भी ड्रेस खरीदें.

Karwa Chauth 2018: पति को करना है वश में, तो करवा चौथ पर मेहंदी लगाते समय इस बात का रखें खास ख्याल

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ मेहंदी के 5 खूबसूरत डिजाइन से सजाए अपने हाथों को, जाने क्या है इस दिन मेहंदी लगाने का महत्व

https://www.youtube.com/watch?v=MqbzALvj4-0

Tags

Advertisement