Karwa Chauth 2018 Moon Rising Time : करवा चौथ 2018 पर महिलाएं पति के लिए निर्जला व्रत रखेंगी और भगवान शिव और मां पार्वती से पति की लंबी उम्र के लिए कामना करेंगे. जानिए करवा चौथ पर चांद कब निकलेगा और कैसे करनी है करवा चौथ पर पूजा.
नई दिल्ली. करवा चौथ 2018 इस बार 27 अक्टूबर का पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं और सारा दिन निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. करवा चौथ पर सुहागिनें करवामाता की कथा कर रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही अपना ही व्रत खोलती हैं. जानिए करवा चौथ पर चांद का कब निकलेगा और कैसे करनी है करवा चौथ पर पूजा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करवा चौथ यानी 27 अक्टूबर को चांद निकलने कर समय व पूजा का मुहूर्त शाम 6:35 से रात 8:00 तक है. सुहागिनों को इसी काल में पूजा करनी है. सुहागिनें करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य रात 8 बजे के बाद दे सकेंगी. दूसरी तरफ चतुर्थी तिथि का आरंभ 27 अक्टूबर को रात में 07:38 बजे से है तो चंद्रोदय सायंकाल का समय 7:38 बजे से है. जिसका सीधा सा अर्थ हुआ कि चंद्रोदय या करवा चौथ पर चांद दिखने का समय रात 7 बजकर 55 मिनट पर होगा.
करवा चौथ पूजा विधि
करवा चौथ व्रत को सामान्यत: सुहागिनें महिलाएं ही करती हैं लेकिन बदलते दौर में इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी सुयोग्य वर मिलने की लिए करती हैं. करवा चौथ के दिन अब तो पुरुष व प्रेमी भी इस व्रत को करते हैं. इस खास दिन व्रती सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करलें और साफ कपड़े पहनें. इस दिन जल तक भी ग्रहण नहीं किया जाता है. दिन में या तोे शाम में करवामाता की पूजा व कथा पढ़ें. रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें और पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलें.
Karva Chauth 2018: करवाचौथ पर भूल कर भी न करें ये काम, हो सकते हैं कई नुकसान, बरतें ये सावधानियां