Karwa Chauth 2018 Moon Rise Time, Muhurat, Puja Time Highlights: इंतजार की घड़ी खत्म, देश भर में दिखा करवा चौथ का चांद

Karwa Chauth 2018 Moon rise time, Karva Chauth muhurat Karwa Chauth 2018 Moon rise time, muhurat, puja time Highlights: Delhi, Mumbai, Kolkota, Chennai, Agra, Jaipur, Ahmedabad, Bangalore, Madhya Pradesh, Rajasthan, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Chandigarh, Patna, Lucknow, Ludhiana, Amritsar, Pune, Nagpur, Jodhpur, Udaipur live updates: चांद के दीदार के साथ करवा चौथ 2018 का व्रत खत्म हो चुका है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड आदि राज्यों में चांद निकल चुका है और अब महिलाएं चांद की पूजा कर अपना दिनभर का निर्जला व्रत खोल रही हैं.

Advertisement
Karwa Chauth 2018 Moon Rise Time, Muhurat, Puja Time Highlights: इंतजार की घड़ी खत्म, देश भर में दिखा करवा चौथ का चांद

Aanchal Pandey

  • October 27, 2018 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Karwa Chauth 2018 Moon rise time, muhurat, puja time Highlights: आज 27 अक्टूबर 2018 को पूरा देश करवा चौथ के रंग में रंगा नजर आ रहा है. करवा चौथ सुहागिनों का त्योहार होता है करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं. पूरे दिन बिना कुछ खाए-पीए रहने के बाद शाम को महिलाएं चांद को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती है. यही वजह है कि आज सभी चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और दिनभर का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि चांद निकल आया है. देश के सभी बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड आदि में चांद निकल चुका है और महिलाएं अब चांद की पूजा कर अपना व्रत खोल रही हैं.

इससे पहले शाम को महिलाओं ने एक जगह इकट्ठा होकर करवा चौथ की व्रत कथा सुनी  और फिर कलश घुमाया. इस दौरान महिलाएं गोल घेरा बनाकर बैठीं और फिर एक दूसरे का कलश घुमाकर रस्म पूरी की.  हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत महत्व होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज यानि करवा चौथ पर चांद निकलने समय और पूजा का मुहूर्त शाम 6:35 से रात 8:00 तक है. सभी सुहागिन महिलाओं को इसी मुहूर्त के बीच पूजा करनी होगी. करवा चौथ पर अतिंम रात 8 बजे तक सुहागिनें चांद को अर्घ्य दे सकती हैं. वहीं करवा चौथ पर 27 अक्टूबर को चांद निकलने का समय 7:38 बजे का है.करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं ही करती हैं लेकिन इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी करने लगे हैं. कुंवारी लड़कियां करवा चौथ का व्रत मनचाहा और सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए करती हैं

करवा चौथ के दिन महिलाएं तड़के सुबह उठकर पहले सास से मिली हुई सरगी प्राप्त करती हैं. इसके बाद सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके साफ सुथरे कपड़े पहनने चाहिए. इसके बाद पूरा दिन बिना जल ग्रहण किए यानि बिना पानी पीए और बिना कुछ खाए व्रत रखा जाता है. शाम को महिलाएं करवा माता की कथा सुनते हुए करवा बदलती हैं. इसके बाद चांद निकलने का इंतजार किया जाता है और जैसे ही चांद निकलता है वैसे ही रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर और पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलना चाहिए.

Tags

Advertisement