Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karwa Chauth 2018 Highlights: दिल्ली, रांची समेत इन शहरों में निकला चांद, सुहागिनों ने दिया चंद्रमा को अर्घ्य

Karwa Chauth 2018 Highlights: दिल्ली, रांची समेत इन शहरों में निकला चांद, सुहागिनों ने दिया चंद्रमा को अर्घ्य

Karva Chauth 2018, Karwa Chauth 2018 Highlights: करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं सुबह से ही अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती है. ऐसे में आज के दिन चांद का महत्व काफी बढ़ा जाता है. चांद के निकलने के बाद ही महिलाएं पूजा कर के अपन व्रत का समापन करती है. वहीं देश के हिस्सों में चांद निकल चुका है.

Advertisement
karwa chauth 2018 live updates bollywood celebs celebrates their first karwa chauth today
  • October 27, 2018 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.  करवा चौथ के इस पावन व्रत पर देश के कई हिस्सों में चांद दिख निकल गया है. देश के कई हिस्सें में चांद का दीदार हो चुका है. महिलाएं च्रदंमा की पूजा कर अपना व्रत का समापन कर रही है. करवा चौथ के दिन महिलाएं च्रंदमा से अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.  चौथ का त्योहार आज पूदे देश भर में मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का व्रत रखती है. करवा चौथ 2018 का चांद निकल आया है. सुहागिनों ने चंद्रमा पूजा शुरू कर दी है. सुहागिनों की चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए की फोटो सामने आ रही है. 

करवा चौथ की पूजा करने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर करवा माता का पाठ करे और सरगी खाए. सरगी में आप दूध से बनी चीजें खा सकती है. ड्राई फ्रूट्स और नट्स खा सकती है. इसके साथ ही पानी या जूस भी ले सकती है. सरगी खाने के बाद आप पूरे दिन कुछ नहीं खा पाएंगी. ऐसे में अपने आपको दूसरे कामों में बिजी रखे. इससे आपको ज्यादा भूख नहीं लगेगी.

करवा चौथ की कथा सुनने का मुहूर्त शुरु हो चुका है. कई जगह मंदिरों में या फिर किसी एक सार्वजनिक जगह पर महिलाएं करवा चौथ की व्रत कथा सुनने के लिए इकट्ठा हो रही हैं. इसके बाद वो कथा सुनकर कलश को चारों तरफ घुमाएंगी और फिर भगवान सूर्य को जल अर्पित कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगेंगीं.

Happy Karwa Chauth Live updates messages and wishes in 2018: इस करवा चौथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये स्पेशल मैसेज

Karwa Chauth 2018: कुंवारी लड़कियां चांद नहीं तारे देखकर खोलें करवा चौथ का व्रत

https://youtu.be/ow9lmLxf5fg

Tags

Advertisement