Karwa Chauth 2018: इस बार करवा चौथ का व्रत 27 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस बार सुहागिनों के लिए ये व्रत बेहद खास है क्योंकि इस बार विशेष संयोग बन रहा है. लेकिन इस करवा चौथ सुहागिनें भूलकर भी न करें ये काम वरना पति को भोगना पड़ सकता है नुकसान.
नई दिल्ली. करवा चौथ का व्रत सुहागिनें अपनी पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. करवा चौथ 2018 का व्रत तिथि इस बार 27 अक्टूबर को है जिसे लेकर बाजारों की रौनक देखने लायक है. बदलते दौर के साथ साथ इस व्रत के महत्व को देखते हुए पुरुष भी और कुवांरी कन्याएं भी इस व्रत को रखने लगीं हैं लेकिन यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी हैं कि करवा चौथ पर ऐसे कौन से काम हैं जिन्हें करना अशुभ होता है.
खास तौर पर यह व्रत सुहागिनों के लिए होता है. इस खास मौके पर महिलाएं 16 श्रृंगार कर पूजा में बैठती हैं और शाम को करवामाता की कथा सुनती हैं अथवा रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत खोलती हैं. मान्यताएं है कि इस दिन व्रत यदि विधिवत तरीके से नहीं किया जाता तो व्रत का फल नहीं मिलता बल्कि पाप और लगता है. इसीलिए करवा चौथ पर भूलकर भी न करें ये काम.
1)ये तो सभी जानते हैं कि इस दिन महिलाओं को लाल साड़ी पहनने चाहिए लेकिन फैशन के दौर में कई रंग की साड़ी महिलाएं पहनती हैं. लेकिन ध्यान दें कि इस दिन सफेद या काली साड़ी भूलकर भी न पहनें.
2)कैंची का प्रयोग न करें. ऐसा करना अशुभ व फलदायी नहीं माना जाता है.
3)सिलाई कढ़ाई या स्वैटर बनने का काम न करें.
4) पति से विवाद व लड़ाई झगड़ा न करें.
5) तैयार होने के दौरान चूड़ी टूट जाए तो बहते जल में प्रवाहित करें.
6)दूध दही या उजला वस्त्र दान में न दें.
7) अक्सर महिलाएं दिन बिताने के लिए ताश के पत्ते खेलने लगती हैं लेकिन ऐसा भूलकर भी न करें.
Choti Diwali 2018: छोटी दिवाली तिथि, शुभ मुहूर्त और ऐसे करें नरक चतुर्दशी पर यमराज की पूजा
Karwa Chauth 2018: बॉलीवुड की ये खूबसूरत जोड़ियां इस बार मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ