नई दिल्ली. करवा चौथ व्रत 2018 इस बार 27 अक्टूबर को पड़ रहा है. करवा चौथ के व्रत के दिन महिलाएं पति के लिए लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव से अराधना करती हैं. बदलते दौर में पति भी पत्नि के लिए व्रत करते हैं. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इस बार करवा चौथ का विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन किए गया विशेष काम पति की लंबी उम्र करने में सहयोग करेगा.
ऐसे करें पूरे विधि विधान से करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ का व्रत पूरे विधि विधान से करना चाहिए. सुगाहिनें इस दिन कोई भी अशुभ काम न करें. इस दिन निर्जला व्रत करना होता है. दूसरे व्रत की तरह इस व्रत में फल फूल कुछ भी नहीं खाया जाता है. यह निर्जला व्रत होता है. जब तक चांद न निकले जब तक महिलाओं को व्रत करना होता है. करवा चौथ की व्रत कथा पड़ भगवान शिव, मां पार्वती और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है.
करवा चौथ पर करें ये काम
करवा चौथ पर महिलाओं को लाल रंग पहनना शुभ होता है. कथा के समय 16 श्रृंगार कर ही बैठना चाहिए. इस दिन भूलकर भी कोई नियम न भूलें और कुछ खाएं पीए नहीं. सुहागिनों का सबसे बड़ा दिन कहलाए जाने वाला यह बेहद खास होता है. करवा चौथ के दिन इस बार विशेष संयोग बन रहा है इसीलिए जो महिलाएं इस व्रत को विधि विधान से ऱखेंगी तो उनकी पति की उम्र तो लंबी होगी ही साथ ही संतान की भी प्राप्ति होगी.
Karwa Chauth 2018: करवा चौथ की सरगी में महिलाएं इन पौष्टिक चीजों को जरूर करें शामिल
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
View Comments
Karwa Chauth is a ceremony of fasting observed by married women of Hindu community seeking the longevity, health and prosperity of their husbands.
for great gifts for wife visit at https://www.giftwift.in/karwa-chauth-gift-ideas-for-wife/