Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karva Chauth 2020 Poojan: सिर्फ एक घंटे का है करवा चौथ का शुभ मुहूर्त, इस योग की वजह से आज का दिन बेहद शुभ

Karva Chauth 2020 Poojan: सिर्फ एक घंटे का है करवा चौथ का शुभ मुहूर्त, इस योग की वजह से आज का दिन बेहद शुभ

Karva Chauth 2020 Poojan: करवा चौथ के दिन सुबह 3:24 बजे से कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी लग रही है जो अगले दिन सुबह 5:14 बजे तक रहेगी. आज शाम 6:04 से रात 7:19 के बीच पूजा का शुभ मुहूर्त है जबकि चांद 8:12 बजे निकलेगा.

Advertisement
Karva Chauth 2020
  • November 4, 2020 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: Karva Chauth 2020 Poojan: देशभर में आज सुहागन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा है. आज दिन भर निर्जला उपवास रख महिलाएं शाम को अर्ध्य देकर अपना व्रत तोड़ेंगी. पंचांग के अनुसार आज अमृत-सर्वसिद्धि सर्वार्थ योग संग बुधवार का संयोग भगवान गणेश की विशेष कृपा नवदंपत्तियों पर बनाएगा. पंचांग के मुताबिक आज सुबह 3:24 बजे से कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी लग रही है जो 5 नवंबर सुबह 5:14 बजे तक रहेगी. आज के दिन भगवान गणेश की पूजा का विशेष फल मिलेगा. आज पूरा दिन स्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.

करवा चौथ की पूजा विधी इस प्रकार बताई गई है- सूर्योदय से पहले स्थान कर व्रत का संकल्प लें और फल, मिठाई और मीठी पूड़ी सरगी में लें. अब भगवान शिव और पार्वती की पूजा करें. आज के दिन भगवान गणेश के पीले फूलों की माला और लड्डू या मोदक का भोग लगाएं. भगवान शिव और मां पार्वती को बेलपत्र और ऋंगार की वस्तुएं चढाएं. मिट्टी के करवे पर रोली और चंदन से स्वास्तिक का निशान बनाएं. शाम को करवा चौथ की कथा सुनें और शाम को चंद्रमा को अर्ध्य देकर और उसकी परिक्रमा कर व्रत खोलें.

पंचांग के अनुसार आज 01 घंटा 18 मिनट का मुहूर्त शुभ और योग है

पूजा समय शाम – शाम 6:04 से रात 7:19 के बीच का है

पूजा का मुहूर्त

आज रात 8:12 बजे चंद्रोदय होगा

व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए व्रत का समय 6:35 सुबह से 8:12 रात तक होगा

Karwa Chauth 2020 Wishes: करवा चौथ 2020 पर इन व्हाट्सऐप मैसेज, वालपेपर इमेज, HD इमेज के जरिए अपनों को भेजे बधाई संदेश

Karwa Chauth Vrat 2020 Paran:: जानिए बताशा खाकर ही क्यों तोड़ना चाहिए करवा चौथ का व्रत?

Tags

Advertisement