Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karva Chauth 2019: करवा चौथ पर पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 8 काम

Karva Chauth 2019: करवा चौथ पर पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं भूल कर भी ना करें ये 8 काम

Karva Chauth 2019, Karva Chauth Vrat Par Kya Na Karein: करवा चौथ 2019 इस बार 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. हिंदू पंचाग के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि होगी. इस दिन महिलाओं के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. करवा चौथ के व्रत पर कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इस दिन किन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement
Karva Chauth 2019
  • October 9, 2019 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ 2019 इस बार 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. हिंदू पंचाग के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि होगी. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. करवा चौथ का व्रत काफी कठिन है. क्योंकि व्रत के दौरान पानी पीने की भी मनाही होती है. महिलाएं दिन भर निर्जला उपवास रखती हैं और चंद्रमा की पूजा करने का बाद अपना व्रत खोलती हैं.

महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत खोलती हैं. यह व्रत जितना कठिन होता है उतना ही इसमें सावधानी बरतनी पड़ती है. करवा चौथ के व्रत पर कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इस व्रत में क्या नहीं करना चाहिए.

  1. नई नवेली दुल्हन के लिए सरगी बेहद खास होती है. महिलाएं ध्यान दें कि आपके पास सरगी जरूर हो. सरगी वो होती है जो आपकी सास आपको देती है.
  2. करवाचौथ के व्रत के दिन किसी भी धारदार वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस दिन कैंची, सुई, चाकू जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचें.
  3. करवाचौथ के व्रत के दिन काले रंग और सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचें. हिंदू धर्म में काले रंग और सफेद रंग को शुभ नहीं माना जाता है. इस दिन लाल कलर के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि ये रंग सुहाग का रंग माना जाता है.
  4. व्रत रखने वाली महिलाएं दोपहर के समय बिल्कुल भी नींद ना लें. वहीं अगर घर का कोई सदस्य सो रहा है तो उसे उठाने की कोशिश ना करें. हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ के दिन किसी सोते हुए व्यक्ति को नींद से उठाना शुभ नहीं माना जाता है.
  5. महिलाएं घर में किसी बड़े का अपमान ना करें. अगर ऐसा करती हैं तो उनका व्रत रखना व्यर्थ हो जाता है.
  6. शास्त्रों में कहा गया है कि करवा चौथ व्रत के दिन महिलाएं पति से झगड़ा ना करें, ऐसा करने पर आपको फल नहीं मिलेगा औप आप पाप के भागीदार हो जाएंगी.
  7. महिलाएं शाम में कथा सुनने के बाद चांद को अर्घ्य देने तर भजन कीर्तन जरूर करें. करवा मां के गाने गाएं और भजन करें. सरगी में सास अपनी बहू को नए कपड़े, श्रंगार का सामान, मिठाई देती हैं.
  8. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने श्रंगार का सामान ना किसी को दान में दें और न ही किसी से दान में लें.

Also Read, ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2019 Sargi: जानिए करवा चौथ 2019 सरगी महत्‍व, सरगी फूड आइटम

Karwa Chauth 2019 Gifts: करवा चौथ पर ये स्पेशल गिफ्ट देकर पत्नी को करें सरप्राइज, यहां से लें आइडिया

Karwa Chauth 2019 Mehndi Design: इस करवा चौथ हाथों पर लगाएं महेंदी के ये लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन

Karwa Chauth 2019: करवा चौथ के दिन सुहागन औरतें चांद को छलनी से क्यों देखती हैं

Tags

Advertisement