Karwa Chauth 2018: सुहागिनें नहीं कर सकेंगी करवा चौथ व्रत का उद्यापन, ये है वजह

Karwa Chauth 2018 vrat Udyapan 201: करवा चौथ व्रत हिंदू त्योहारों में सबसे अहम व्रत है. करवा चौथ 2018 तिथि की बात करें तो इस बार करवा चौथ 27 अक्टूबर का पड़ रहा है. लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि महिलाएं करवा चौथ व्रत का उद्यापन नहीं करवा पाएंगी.

Advertisement
Karwa Chauth 2018: सुहागिनें नहीं कर सकेंगी करवा चौथ व्रत का उद्यापन, ये है वजह

Aanchal Pandey

  • October 15, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ 2018 का व्रत इस बार 27 अक्टूबर को पड़ रहा है. हर साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को करवाचौथ का व्रत किया जाता है. इस व्रत को महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. अब बदलते दौर में महिलाओं के साथ साथ पति भी इस व्रत को रखते हैं. यह व्रत निर्जला रखा जाता है. साल भर के सबसे कठिन व्रतों में से एक ये व्रत होता है. हालांकि इस बार बताया जा रहा है कि महिलाएं करवा चौथ व्रत का उद्यापन नहीं करवा पाएंगी.

ज्योतिष जानकारों ने बताया कि 27 अक्टूबर को शुक्र पश्चिम में अस्त होगा. जानकारों के अनुसार जब भी ऐसी परिस्थिति हो तो कोई भी शुभ काम वर्जित होते हैं. इसीलिए महिलाएं करवा चौथ व्रत उद्यापन भी करने में असमर्थ रहेंगी. ज्योतिष जानकारों के अनुसार 16 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 55 मिनट पर शुक्र पश्चिम में अस्त होगा. इसके बाद मुंडन, सगाई, शादी, गृह प्रवेश जैसे सभी शुभ कार्यों की मनाही होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=Pq0fvUVAuA8

करवा चौथ पर सास को बहू करवा के साथ साथ उपहार व साड़ी, मिठाई आदि देती है. वहीं जिन लड़कियों की सगाई हो गई होती है उनके यहां करवा चौथ भेजी जाती है. जिसमें कपड़े, मिठाई, नारियल, सुहाग सामान, पैसे इत्यादि भेजें जाते हैं. वहीं शुक्र तारा 1 नवंबर को उदय होगा. इसीलिए इस बीच खरीदारी भी नहीं होगी. शुक्र अस्त होने के कारण नव विवाहित महिलाएं 16 अक्टूबर शाम 5 बजकर 53 मिनट से पहले ये सामान इत्यादि भेज सकते हैं.

Karva chauth 2018 Vrat Katha: करवा चौथ व्रत कथा और पूजा का शुभ मुहूर्त

Karva Chauth 2018: करवा चौथ पर करें ये खास उपाय, सुहागिनों को मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=ku6-_SoKNPA

Tags

Advertisement