Karva Chauth 2018: करवा चौथ का व्रत कल यानी 27 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. जानिएं करवा चौथ पर उसके फायदे और नुकसान. साथ ही बरतें ये सावधानियां .
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Karva Chauth 2018: करवा चौथ का व्रत कल यानी 27 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. ये व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. और इसदिन मिट्टी के बर्तन के पात्र को लिया जाता है उसे चांद को जल अर्पित किया जाता है. बहुत लोग उस बर्तन को करवा भी कहते हैं. इसीदिन को चतुर्थी तिथि को करवा चौथ भी कहते हैं. साथ ही इसदिन भगवान गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की पूजा होती है.
ये माना जाता है जो करवा चौथ की पूजा करते हैं साथ ही चंद्रमा की पूजा करने से पति की आयु , सुख और शांति बनी रहती है. इसलिए महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए भगवान चंद्रमा की पूजा करती हैं साथ ही घर में सुख और शांति भी बनी रहती है. कहा जाता हैं यह सौंदर्य प्राप्ति का पर्व भी है इस पर्व को करने से महिलाओं का रुप सुदंर हो जाता है. वहीं इसदिन सौभाग्य प्राप्ति के लिए रात्रि का प्रयोग भी होता हैं जो पति के लिए काफी फायदे मंद हो जाता है. इस बार करवा चौथ का पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.
जानिएं करवा चौथ के व्रत के नियम और सावधानियां
ये व्रत वो महिलाएं ही रख सकती हैं. जिनका विवाह हो चुका है या तय हो गया है. वो लड़किया या महिलाएं ये करवा चौथ का वर्त नहीं रख सकती हैं. जिनका विवाह नहीं हुआ हो. ये व्रत महिलाएं पूरे दिन रखती हैं. सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं. करवा चौथ के व्रत के दिन महिलाएं काले या सफेद कपड़े नहीं पहन सकती हैं.
ये रंग शुभ नहीं माना जाता है. करवा चौथ के व्रत के दिन महिलाओं को लाल और पीले रंग के कपड़े ही पहने चाहिए सब अच्छा होता हैं और शुभ रंग भी है. करवा चौथ के व्रत के दिन महिलाओं को सजना और सवरना चाहिए अपने पति के लिए और व्रत खत्म होने के बाद पति के हाथों से भोजन जरूर करना चाहिए .करवा चौथ के व्रत के दिन अगर कोई विवाहित महिला का स्वस्थ ठीक नहीं है तो उसकी जगह उसके पति को करवा चौथ की पूजा कर लेना चाहिए.
https://www.youtube.com/watch?v=ow9lmLxf5fg
करवा चौथ मुहूर्त
इस साल करवा चौथ के व्रत का बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जा रहा है. पंडितों के अनुसार इस बार करवा चौथ की पूजा 11 साल बाद बहुत ही अच्छा मुहूर्त योग्य निकला है. इसे पहले ये शुभ मुहूर्त 2007 में आया था. शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ का पर्व बहुत ही बड़ा माना जाता है. करवा चौथ पर महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर व्रत खोलती हैं. चांद निकलने के बाद करवाचौथ की पूजा की जाती है. शुभ मुहूर्त 5:40 से लेकर रात 6:47 तक होगा जिसमें आप पूजा पाठ कर सकते हैं. चांद को जल देने का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 55 मिनट तक होगा. जिसमें आप दे सकते हैं.