नई दिल्लीः कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़मुक्तेश्वर-2023 के लिए गढ़ में बड़ी संख्या में भक्तों के जाने से जाम की परिस्थिति बन जाती है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए हापुड़ पुलिस से समन्वय बनाकर गाजियाबाद पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। बृहस्पतिवार से सात दिन तक हापुड़ की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर आगे जाएंगे या फिर लाल कुआं से एनएच-91 से बुलंदशहर डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर आगे जाएंगे।
मेले को देखते हुए गढ़मुक्तेश्वर में छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। इसके अलावा 26, 27 व 28 नवंबर को भीड़ बढ़ने की वजह से शटल ट्रेन का संचालन दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर तक कराने का फ़ैसला लिया है। इस दौरान बुलंदशहर-दिल्ली के बीच शटल ट्रेन बंद रहेगी। इस ट्रेन में बुलंदशहर के दिल्ली, गाजियाबाद ड्यूटी करने वाले लोग ज्यादातर सफर करते हैं।
गढ़ गंगा कार्तिक मेले के लिए पुलिस ने हाईवे-9 पर भारी वाहनों के लिए दोपहर 12 बजे से रूट डायवर्ट जारी कर दिया है। ब्रजघाट की ओर आने जाने वाले भारी वाहनों को अलग-अलग मार्गों से निकाला जाएगा। यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक यह योजना लागू रहेगी।
दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पेरीफेरल रोड सिकंदराबाद (बुलंदशहर) बुलंदशहर – नरौरा डिबाई -बबराला – बहजोई चंदौसी होते हुए अपने स्थान को जाएंगे।
गजरौला से दिल्ली एंव गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात: गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा चांदपुर- हल्दौर – बिजनौर मीरापुर बैराज मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए अपना सफर तय करेंगे।
भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरीफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए बुलंदशहर, नरोरा, बबराला होकर मुरादाबाद पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें – http://Angelina Jolie Son: एंजेलिना जोली के बेटे ने ब्रैड पिट पर साधा निशाना, की पुरानी बातें याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…