Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Kartik Purnima Fair: हापुड़ की ओर जाने से वाहनों पर प्रतिबंध, आज से सात दिन तक रूट डायवर्जन जारी

Kartik Purnima Fair: हापुड़ की ओर जाने से वाहनों पर प्रतिबंध, आज से सात दिन तक रूट डायवर्जन जारी

नई दिल्लीः कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़मुक्तेश्वर-2023 के लिए गढ़ में बड़ी संख्या में भक्तों के जाने से जाम की परिस्थिति बन जाती है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए हापुड़ पुलिस से समन्वय बनाकर गाजियाबाद पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। बृहस्पतिवार से सात दिन तक हापुड़ की ओर भारी वाहन नहीं […]

Advertisement
Kartik Purnima Fair: हापुड़ की ओर जाने से वाहनों पर प्रतिबंध, आज से सात दिन तक रूट डायवर्जन जारी
  • November 23, 2023 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़मुक्तेश्वर-2023 के लिए गढ़ में बड़ी संख्या में भक्तों के जाने से जाम की परिस्थिति बन जाती है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए हापुड़ पुलिस से समन्वय बनाकर गाजियाबाद पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। बृहस्पतिवार से सात दिन तक हापुड़ की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर आगे जाएंगे या फिर लाल कुआं से एनएच-91 से बुलंदशहर डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर आगे जाएंगे।

26 से 28 तक चलेगी शटल

मेले को देखते हुए गढ़मुक्तेश्वर में छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। इसके अलावा 26, 27 व 28 नवंबर को भीड़ बढ़ने की वजह से शटल ट्रेन का संचालन दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर तक कराने का फ़ैसला लिया है। इस दौरान बुलंदशहर-दिल्ली के बीच शटल ट्रेन बंद रहेगी। इस ट्रेन में बुलंदशहर के दिल्ली, गाजियाबाद ड्यूटी करने वाले लोग ज्यादातर सफर करते हैं।

आज से लागू किया जाएगा रूट डायवर्जन

गढ़ गंगा कार्तिक मेले के लिए पुलिस ने हाईवे-9 पर भारी वाहनों के लिए दोपहर 12 बजे से रूट डायवर्ट जारी कर दिया है। ब्रजघाट की ओर आने जाने वाले भारी वाहनों को अलग-अलग मार्गों से निकाला जाएगा। यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक यह योजना लागू रहेगी।

वाहनों को मिलेगी व्यवस्था

दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पेरीफेरल रोड सिकंदराबाद (बुलंदशहर) बुलंदशहर – नरौरा डिबाई -बबराला – बहजोई चंदौसी होते हुए अपने स्थान को जाएंगे।

गजरौला से दिल्ली एंव गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात: गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा चांदपुर- हल्दौर – बिजनौर मीरापुर बैराज मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए अपना सफर तय करेंगे।

भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरीफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए बुलंदशहर, नरोरा, बबराला होकर मुरादाबाद पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें – http://Angelina Jolie Son: एंजेलिना जोली के बेटे ने ब्रैड पिट पर साधा निशाना, की पुरानी बातें याद

Advertisement