नई दिल्ली : चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है. इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती है, और नवरात्रि के 9 दिन पूरे होने के बाद कन्या पूजन की परंपरा है. इसके साथ जो लोग 9 दिनों का व्रत रखते हैं उन्हें अपने घर पर ही कन्या पूजन करना चाहिए, माना जाता है कि लड़किया माँ दुर्गा का रूप होती हैं. कन्या पूजन से भी व्रत का फल मिलता है, घर में सुख-शांति भी बनी रहती है.
नवरात्रि के बाद सभी भक्त कन्या पूजन करके मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करते है. देवी भागवत पुराण के मुताबिक जब देवराज इंद्र ने भगवान ब्रह्मा से देवी भगवती को प्रसन्न करने की विधि पूछी, तो उन्होंने कुंवारी कन्याओं की पूजा करना सबसे अच्छा तरीका बताया, और तब से लेकर आज तक कन्या पूजन होता आ रहा है. तो आइए जानते है कन्या पूजन की विधि और महत्व के बारे में…..
पंचांग के मुताबिक इस साल अष्टमी 16 अप्रैल और महानवमी 17 अप्रैल को पड़ रही है, तो आप इस दिन अपने घर कन्या पूजन कर सकते हैं. बता दें कि हिंदू धर्म में कन्या पूजन का महत्व बेहद खास है. ये ना केवल नवरात्रि में ही बल्कि किसी भी शुभ कार्य के पूर्ण होने के बाद भी हमेशा कन्या पूजन किया जाता है. माना जाता है कि नवरात्रि में उपवास रखने के बाद कन्या पूजन करने से माता रानी बहुत प्रसन्न होती है, और आपको सुख-समृद्धि, धन-संपदा का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा कन्या पूजन करने से कुंडली में 9 ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है, जिससे आपके परिवार के सभी सदस्यों की तरक्की भी होती है.
दरअसल कन्या पूजन करने से पहले सभी कन्याओं को प्यार से आमंत्रित करना चाहिए,और कन्याओं के घर में प्रवेश होने पर पूरे परिवार के साथ उनका स्वागत करें, और घर में कन्याओं को स्वच्छ स्थान पर बिठाकर उनके पैर को धोएं. सभी देवी स्वरूप कन्याओं के माथे पर अक्षत, फूल और कुमकुम लगाना चाहिए, इसके अलावा मां भगवती का ध्यान करके उन्हें भोजन कराएं और फिर अंत में उन्हें कोई उपहार या पैसे दें. फिर अंत में कन्याओं के जाते समय पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और देवी मां को ध्यान करते हुए भूल की क्षमा मांगें.
ALSO READ
स्कूल के पहले दिन उदास बच्चे को खुश करने के लिए टीचर ने किया कुछ ऐसा ,Video हो रही तेजी से वायरल
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…