Kamika Ekadashi 2019 Date Calendar: कामिका एकादशी 2019 कब है, व्रत का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहुर्त

Kamika Ekadashi 2019 Date Calendar: श्रावण मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है. इस दिन पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने पापों से मुक्ति मिलती है और अधर में लटके काम पूरे होते हैं. इस बार कामिका एकाशदी 28 जुलाई 2019 की पड़ रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कामिका एकादशी व्रत का महत्व, पूजा विधि शुभ मुहुर्त समेत सभी जानकारी.

Advertisement
Kamika Ekadashi 2019 Date Calendar: कामिका एकादशी 2019 कब है, व्रत का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहुर्त

Aanchal Pandey

  • July 8, 2019 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Kamika Ekadashi 2019 Date Calendar: कामिका एकादशी सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. इस साल यह एकादशी 28 जुलाई 2019 को मनाई जाएगी. कहा जाता है कि इस दिन श्री कृष्ण की पूजा करने से मनोवांछित फल मिलता है. मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. जो भी व्यक्ति कामिका एकादशी कै व्रत करता है और सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा करता है. उसके जीवन के सभी कष्ण खत्म हो जाते हैं और उसे जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है. ऐसे में हम आपको एकादशी व्रत की तिथि, पूजा शुभ मुहुर्त, पूजा विधि, कामिका एकादशी का महत्व और व्रत कथा बताने जा रहे हैं.

कामिका एकादशी 2019 तारीख- 28 जुलाई 2019

कामिका एकादशी 2019 शुभ मुहुर्त: Kamika Ekadashi 2019 Subh Muhurat

एकादशी आरंभ- 27 जुलाई 2019 को शाम 7 बजकर 43 से
एकादशी समाप्त- 28 जुलाइ 2019 को शाम 6 बजकर 49 मिनट तक
कामिका एकादशी व्रक का पारण- 29 जुलाई 2019 को सुबह 5 बजकर 40 मिनट से 8 बजकर 23 मिनट तक

कामिका एकादशी 2019 पूजा विधि: Kamika Ekadashi 2019 Puja Vidhi

इस दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके सफेद वस्त्र धारण कर लेने चाहिए. इसके बाद कलश की स्थापना करें, कलश के उपर आम के पल्लव, खरबूजा और लाल चुनरी बांधकर रख दें. इसके बाद मंदिर या पूजा घर में भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें और विधि-विधान से विष्णु जी का पूजन करें. पूजा के बीद भगवान विष्णु के मंत्रो का जाप करें और रात भर कीर्तन करें

कामिका एकादशी का महत्व: Kamika Ekadashi 2019 Significance

हिंदू शास्त्रों के अनुसार कामिका एकादशी को जाने-अनजाने में हुए पापों की मुक्ति दिलाने वाली एकादशी कहा जाता है. कामिका एकादशी की पूजा से सभी देवता, गंधर्व और सूर्य की पूजा का फल मिल जाता है. हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के आराध्य भगवान शिव है और भगवान शिव के आराध्य भगवान विष्णु है. इसी वजह से कामिका एकादशी का व्रत करने से भगवान शिव और भगवान विष्णु का आशिर्वाद मिल जाता है. इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है.

Horoscope Today Sunday 7 July 2019 In Hindi: आज मीन राशि के लोगों को कारोबार में होगा बंपर धन लाभ

Sawan Shivaratri 2019 Dates: जानें कब है सावन शिवरात्रि, क्या है पूजा विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त

Tags

Advertisement