Maa Kali Puja at Home: नवरात्रि चल रहे हैं हर भक्त इन नौ दिन सच्चे दिल से व्रत रखता हैं उसकी मनोकामना जरूरी पूरी होती है. मां दुर्गा के नौ रूपों में से एक है काली मां का रूप. जिन्हें बेहद रौद्र माना जाता है. जानिए कैसे करते हैं मां काली की घर में पूजा.
नई दिल्ली. मां दुर्गा के नौ अवतारों में से एक हैं काली मां. काली मां को सिद्धि और परमशक्तियों की देवी का कहा जाता है. जिन्हें तांत्रिक साधनाओं के लिए भी जाना जाता है. कहा जाता है कि काली मां की पूजा श्रद्धाभाव से की जाए तो सभी मनोकामनएं पूरी हो जाती हैं. जानें कैसे की जाती हैं घर में मां काली की पूजा. जी हां कुछ लोग मां काली के भंयकर रूप से डरते हैं जो सरासर गलत है. बल्कि मां काली के पूजन से तो इंसान सभी प्रकार के भयों से दूर जाता है.
दस महाविद्यों में यानी दुर्गा के 10 रूपों में से एक मां काली की पूजा सच्चे दिल से करनी चाहिए. कहा जाता है कि मां काली की पूजा करते समय जो संकल्प मांगा जाता है वह अवश्य पूरा होता है. घर में मां काली की पूजा करने के लिए सबसे पहले मां काली की प्रतिमा स्थापित करें. आप चाहे तो किसी कोने में या फिर मंदिर में ही काली मां की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. मां की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करने से पहले साफ सफाई का खास ध्यान रखें.
ध्यान रखें कि मां काली की प्रतिमा स्थापित करने से पहले नीचे काला कपड़ा बिछाए. बताया जाता है कि मां काली को काला रंग बेहद प्रिय हैं. इसके बाद घर में गंगाजल से स्वच्छ करें. मां को तिलक लगाएं और फल फूल अर्पित करें. संभव हो तो लाल रंग के फूल मां को अर्पित करें. साथ ही धूप अगरबत्ती जलाएं. मां को काले रंग की चुनरी भी उड़ाएं व सुहाग का सामान अर्पित करें. इसके बाद मां काली की पूजा करें और मां को प्रसन्न करें.
यूपीः मंदिर में मूर्ति लगाने को लेकर मचा बवाल, 50 दलित परिवारों ने दी इस्लाम अपनाने की धमकी