Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Jaya Ekadashi 2019 Date: कब मनाया जाएगा जया एकादशी, जानें एकादशी शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

Jaya Ekadashi 2019 Date: कब मनाया जाएगा जया एकादशी, जानें एकादशी शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

Jaya Ekadashi 2019 Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का महत्त्व बेहद व्यापक है. प्रत्येक महीने में दो बार मनाए जाने वाले इस व्रत को हजारों हिंदू बड़ी आस्था और निष्ठा के साथ मनाते है. माघ महीने में पड़ने वाले जया एकादशी को विशिष्ट एकादशी माना गया है. जानिए जया एकादशी व्रत 2019 का दिनांक और शुभ मुहूर्त.

Advertisement
Ram Navami 2020
  • February 14, 2019 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Jaya Ekadashi 2019 Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का खास महत्व है. साल के बारह महीनों की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी व्रत बड़े ही निष्ठा और आस्था के साथ मनाई जाती है. मान्यता है कि इस व्रत करने से व्रती को पुण्य की प्राप्ति होती है. एकादशी व्रत से मिले पुण्य से लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. यूं तो प्रत्येक महीने में दो बार मनाए जाने वाले एकादशी व्रत का महत्व व्यापक है. अपितु कुछ एकादशी व्रत ऐसी है, जो विशिष्ट है. इन विशिष्ट एकादशी व्रत को लाखों हिंदू बड़ी ही आस्था के साथ मनाते हैं.

विशिष्ट एकादशियों में एक है जया एकादशी 2019. जो प्रत्येक वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. जया एकादशी दिन व्रती स्नान-ध्यान कर साफ मन से भगवान विष्णु की पूजा करते है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार जया एकादशी 2019 करने वाले व्रतियों को अन्य एकादशियों की तुलना में ज्यादा पुण्य की प्राप्ति होती है. जया एकदशी का व्रत करने वाले लोग भूत, प्रेत, पिशाच जैसी योनियों के बंधन से मुक्त हो जाते है. साल 2019 का जया एकादशी व्रत अब नजदीक आ गया है.
ऐसे में यहां जानिए इस व्रत की दिनांक और शुभ मुहूर्त


जया एकादशी व्रत 2019 दिनांक और शुभ मुहूर्त Jaya Ekadashi 2019 Shubh Muhurat

जया एकदशी व्रत 2019 दिनांक (Jaya Ekadashi 2019 Date) – 16 फरवरी 2019, दिन- शनिवार
जया एकादशी व्रत 2019 पारण मुहूर्त- सुबह 07.02 मिनट से 08.10 मिनट तक 17 जनवरी 2019 को दिन रविवार
जया एकादशी 2019 आरंभ- 15 फरवरी 2019, दिन शुक्रवार दोपहर बाद 01.18 मिनट से
जया एकादशी 2019 समाप्त- 16 फरवरी सुबह 11.01 बजे

Thursday Puja Tips: गुरुवार को करें विष्णु भगवान और केले के पेड़ की पूजा, होगी धन वर्षा

Amit Shah Kumbh Dip: प्रयागराज के कुंभ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा में लगाई डुबकी, देखें वीडियो

Tags

Advertisement