नई दिल्ली। आज देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में यह त्योहार हर साल मनाया जाता है। इस दिन लोग व्रत रखकर भगवान कृष्ण की पूजा आराधना करते हैं। घर और मंदिरों में कान्हा की झांकी निकाली जाती है। कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है। भुवन मोहन कन्हैया संतान को लंबी आयु देते हैं। साथ ही घर में लक्ष्मी आती हैं।
पंचांग (Panchang) के अनुसार इस बार जन्माष्टमी आज यानी 26 अगस्त 2024 को है। आज ही भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस वजह से देशभर में ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। धार्मिक कथाओं के अनुसार इसी तिथि को भगवान कृष्ण ने द्वापर युग में जन्म लिया था।
अष्टमी तिथि 26 अगस्त तड़के 3 बजकर 39 मिनट से शुरू हो जाएगी। इसका समापन 27 अगस्त को रात्रि 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में 26 अगस्त को ही कृष्णाष्टमी मनाई जायेगी। रात्रि 12 बजे से लेकर 12 बजकर 44 मिनट तक का समय पूजन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त है। इस समय पूजन करने से केशव प्रसन्न हो जायेंगे और अपने भक्तों को मनवांछित फल देंगे।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…