September 17, 2024
  • होम
  • देश भर में जन्माष्टमी आज, जानें कृष्ण की पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त

देश भर में जन्माष्टमी आज, जानें कृष्ण की पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 26, 2024, 7:29 am IST

नई दिल्ली। आज देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में यह त्योहार हर साल मनाया जाता है। इस दिन लोग व्रत रखकर भगवान कृष्ण की पूजा आराधना करते हैं। घर और मंदिरों में कान्हा की झांकी निकाली जाती है। कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है। भुवन मोहन कन्हैया संतान को लंबी आयु देते हैं। साथ ही घर में लक्ष्मी आती हैं।

द्वापर युग में जन्में थे कन्हैया

पंचांग (Panchang) के अनुसार इस बार जन्माष्टमी आज यानी 26 अगस्त 2024 को है। आज ही भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस वजह से देशभर में ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। धार्मिक कथाओं के अनुसार इसी तिथि को भगवान कृष्ण ने द्वापर युग में जन्म लिया था।

ये है पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त

अष्टमी तिथि 26 अगस्त तड़के 3 बजकर 39 मिनट से शुरू हो जाएगी। इसका समापन 27 अगस्त को रात्रि 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में 26 अगस्त को ही कृष्णाष्टमी मनाई जायेगी। रात्रि 12 बजे से लेकर 12 बजकर 44 मिनट तक का समय पूजन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त है। इस समय पूजन करने से केशव प्रसन्न हो जायेंगे और अपने भक्तों को मनवांछित फल देंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन