Krishna Janmashtami 2018 Date Time in India: हर साल भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को जन्माष्टी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन श्रद्धालु दिन भर व्रत रखते हैं और रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद धनिया से बने खास प्रसाद का भोग लगाकर ही अपना व्रत खोलते हैं. जानिए जन्माष्टी 2018 तिथि, शुभ मुहूर्त, परायण आदि.
नई दिल्ली. Krishna Janmashtami 2018 Date Time in India, सावन के बाद आने वाले भाद्रपद में जन्माष्टमी का बड़ा त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2018 3 सितंबर 2018 को है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार इस साल श्रीकृष्ण की 5245वीं जयंती है. इस दिवस को श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस दिन श्रद्धालु दिन भर व्रत रखते हैं और रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद भोग लगाकर ही अपना व्रत खोलते हैं.
भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्रीकृष्ण की हिंदू रीति-रिवाजों में धूमधाम से पूजा की जाती है. इस दिन मधुरा, वृंदावन की धूम ही कुछ ओर होती है. मधुरा के प्रेम मंदिर में यशोदा के लल्ला को दर्शन करने भक्त दूर दूर से पहुंचते हैं. हिंदू धर्म में वैष्णव लोग इस दिन व्रत रखते हैं अष्ठमी की रात 12 बजे भगवान का श्रीकृष्ण का संकेतिक रूप से जन्म होने पर व्रत का परायण करते हैं. श्रीकृष्ण को धनिया व धनिया के बने खास प्रसाद का भोग लगाकर इस दिन अपना व्रत खोलते हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2018 का शुभ मुहूर्त:
अष्टमी तिथि-
2 सितंबर 2018 को शाम 20:47 बजे के बाद अष्टमी तिथी शुरू होगी.
3 सितंबर 2018 को शाम 19:19 बजे तक रहेगी.
निश्चित पूजा समय – 23:58 से 24:44 बजे तक. अर्थात् 45 मिनट तक पूजा का निशित मुहूर्त है.
Kajari Teej 2018: कजरी तीज तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दिलवाएगा कर्ज से मुक्ति, घर में होगी धन की वर्षा
https://www.youtube.com/watch?v=OT2snfFhoVw