नई दिल्ली : नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्टूबर से हो चुकी है. नवरात्रि में महाअष्टमी और महानवमी की तिथियों का खास महत्व है. लेकिन इस साल अष्टमी (Ashtami) और नवमी (Navami) की तारीख को लेकर लोगों में संयश बताया जा रहा […]
नई दिल्ली : नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्टूबर से हो चुकी है. नवरात्रि में महाअष्टमी और महानवमी की तिथियों का खास महत्व है. लेकिन इस साल अष्टमी (Ashtami) और नवमी (Navami) की तारीख को लेकर लोगों में संयश बताया जा रहा है. क्या अष्टमी और नवमी एक दिन या अलग-अलग दिन पड़ेगा.
अष्टमी तिथि की शुरुआत 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.31 मिनट पर हो रही है. वहीं शनिवार को 12.06 मिनट पर अष्टमी समाप्त हो रही है.
नवमी तिथि की शुरूआत शनिवार को 12.06 दोपहर मिनट पर होगी.वहीं रविवार सुबह 10.57 मिनट तक रहेगी. तो ऐसे में इस साल 2024 में शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी और महानवमी एक ही दिन दिन मनाई जाएगी. इसका मतलब 11 अक्टूबर को दोनों पर्व एक साथ मना सकते हैं. 12.06 मिनट से पहले आप अष्टमी पूजन कर सकते हैं. महानवमी का पूजन 12.06 मिनट के बाद कर सकते हैं.
महाअष्टमी और माहनवमी के दिन कन्या पूजन का बहुत महत्व है. इस दिन 9 कन्याओं को पूजा जाता है और उन्हें घर पर आमंत्रित कर भोजन और उपहार दी जाती है. कन्याओं से आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा किया जाता है. ऐसा करने से महा दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है. हिंदू धर्म के मुताबिक महा नवमी के दिन देवी दुर्गा ने दुष्ट राक्षस महिषासुर का वध किया था.
ये भी पढ़े: